Navsatta
क्षेत्रीयराज्य

पति की कोरोना से हुई मौत से दुखी पत्नी ने लगाई खुद को आग

के. सी. पाठक

सुल्तानपुर, नवसत्ता : कोतवाली नगर के पंजाबी कालोनी में पति की कोरोना से हुई मौत से दुखी महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई

नगर कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी निवासिनी बलविंदर उर्फ रोजी बग्गा अपने पति अमरजीत बग्गा के साथ रहती थी। अमरजीत दो माह पूर्व कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिन्हें एल टू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था। 27 अप्रैल इलाज संक्रमण के एक सप्ताह बाद उनकी मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद रोजी बग्गा काफी तनाव में चल रही थी। उनका मानसिक इलाज भी चल रहा था। रविवार की सुबह रोजी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर स्वयं को आग के हवाले कर दिया। आग से घिरी रोजी ने छत से छलांग लगा दी। कोतवाल संदीप राय ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

navsatta

पॉवर कॉरपोरेशन की बड़ी लापरवाही, करंट लगने से हुई पांच लोगों की मौत

navsatta

लाखों का घोटाला! पूर्व आईएएस समेत चार पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज

navsatta

Leave a Comment