Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

शिवगढ़ में कोविड मरीजों के लिए एल-वन प्लस वार्ड का हुआ शुभारम्भ,सीएमओ समेत इलाके के सम्मानित लोग रहे मौजूद

अमित श्रीवास्तव

 

शिवगढ़,रायबरेली,नवसत्ता : शिवगढ़ सीएचसी में कोविड मरीजों के लिए एल-वन प्लस चिकित्सा इकाई का तोहफा हासिल हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने फीता काटकर इकाई का शुभारंभ किया। नवसृजित इकाई 5 यूनिट आक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ही 20 बेड से सुसज्जित है।

इस मौके पर जर्जर हो रही बिल्डिंग के संबंध में सीएमओ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजा राकेश प्रताप के पूर्वजों ने इसे मरीजों के लिए समर्पित किया था जिसका जीरोंद्धार किया जाना चाहिए।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेश गौतम ने इस मौके पर कहा कि नवसृजित इकाई से मौजूदा पेंडेमिक में इलाके के लोगों को बड़ा लाभ होगा।इस नई इकाई के शुभारंभ के मौके पर सीएचसी के चिकित्सक डॉक्टर राकेश,डॉक्टर सौरभ सिंह,फियोथेरेपिस्ट अनुराग तिवारी, फार्मेसिस्ट अनुपम शुक्ला,एक्स-रे टेक्नीशियन अखिलेश श्रीवास्तव,एएनएम संदीप वर्मा,स्टाफ नर्स पुष्पा और एएनएम विमला चतुर्वेदी ने खुशी का इज़हार किया है। सीएमओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने इस दौरान 18 प्लस वैक्सिनेशन का भी शुभारम्भ किया।शुभारम्भ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिवगढ़ महेश पैलेस के मालिक राजा राकेश प्रताप सिंह के अलावा क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत,खंड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह, यूनिसेफ के मॉनिटर डॉक्टर उस्मान खान,डब्लूएचओ मॉनिटर अम्बरीश तिवारी,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर जयराम,प्रधान रतिपाल, प्रधान पवन सिंह,आरएसएस के जिला प्रभारी डीबी सिंह और थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

गाजीपुर के एक गांव में कोरोना संक्रमण से 16 मौत,जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

navsatta

सिम्हैंस अस्पताल में शुरू हुआ 10 बेड का कोविड केयर सेंटर

navsatta

हमने कोरोना को ऐसे दी मात

navsatta

Leave a Comment