Navsatta
खास खबरचर्चा मेंमुख्य समाचारराज्यस्वास्थ्य

रायबरेली के ग्रामीण इलाके में ब्लैक फंगस की दस्तक

राय अभिषेक

जिले के ग्रामीण इलाके में ब्लैक फंगस की दस्तक

35 वर्षीय महिला हुई ग्रसित

रायबरेली, नवसत्ता:  सरकारी आंकड़े चाहे कुछ भी बोले पर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, नवसत्ता अपने रिसर्च और अखबार के माध्यम से स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अमले को सजग करने की कोशिश कर रहा है परन्तु अभी तक कोई भी प्रभावी योजना सामने नहीं आई है| कल छतोह ब्लाक के भैनापुर गाँव में एक साथ 16 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे और आज छतोह ब्लॉक के परैया गाँव में ब्लैक फंगस ने एक महिला जिसका नाम निर्मला ऊम्र 35 वर्ष है, को अपने चपेट में ले लिया है|

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्मला को लगभग 15 दिन पहले बुखार की समस्या हुई थी और धीरे धीरे बायीं आँख से दिखना कम होता जा रहा था| जिले के एक वरिष्ठ चिकित्सक की सलाह पर जब एमआरआई कराया गया तो रिपोर्ट में बायीं आँख में म्युकरमाईकोसीस /एस्परजिलोसिस नमक फंगस की पुष्टि हुई जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल के लिए रेफर किया गया था और तुरंत कोविड की जांच की सलाह दी गई थी|

अस्पताल जाने के बजाये महिला के परिजन उसे वापस घर ले कर चले गए और रात जब तबियत बिगड़ने लगी तो महिला को तत्काल जांच के लिए नसीराबाद सीएचसी लाया गया जहाँ उसकी प्राथमिक जांच में एंटीजेन टेस्ट नेगेटिव आया परन्तु फंगस की पुष्टि होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया|

जिले में ये ब्लैक फंगस का पहला मामला नहीं है इसके पहले भी नवसत्ता ने ५ लोगो के ब्लैक फंगस से संक्रमित होने की खबर दी थी जिसमे दो व्यक्ति असमी काल्ग्रसित भी हो गए थे, खबर पढने के लिए लिंक क्लिक करे 

ब्लैक फंगस का कहर शुरू, 2 व्यक्तियों की मृत्यु का कारण बना

क्या कहते है सीएचसी अधीक्षक:

सीएचसी अधीक्षक डॉ आनंद शंकर ने नवसत्ता को बताया कि आज सुबह महिला को उसके परिजन हमारे पास लाये थे, हमने सारी रिपोर्ट्स देखने के बाद उनका एंटीजेन कराया जिसका परिणाम नेगेटिव है परन्तु बायीं आँख में म्युकस होने की वजह से उनकी दृष्टि लगभग ख़त्म हो गई थी| म्युकरमाईकोसीस/एस्परजिलोसिस फंगल इन्फेक्शन की रिपोर्ट और सम्भावना की वजह से हमने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेज दिया है|

क्या कहते है जिला अस्पताल के सीएमएस:

रायबरेली जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एन के श्रीवास्तव का कहना है कि सारी रिपोर्ट्स और उस महिला की स्थिति से हमारा आंकलन है कि 99% उनके ब्लैक फंगस से ग्रसित होने की सम्भावना है| अतः हमने उनको अभी 11:10 पर अपने एम्बुलेंस से लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है क्यूंकि अभी वही पर ब्लैक फंगस की जांच और इलाज की व्यवस्था है|

संबंधित पोस्ट

अभिनेता कृष्णा भट्ट की नई फिल्म ‘मिर्जापुर के जीजा’ प्रदर्शन के लिए तैयार

navsatta

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कार्यशाला आगामी 6 अक्टूबर को

navsatta

लखनऊ समेत चार शहरों के सरकारी व निजी कार्यालय आधे स्टाफ से ही काम चलाएंगे

navsatta

Leave a Comment