Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराजनीतिस्वास्थ्य

बिना प्रोटोकाल जनपद अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, प्रशासन में मचा हड़कम्प

सांसद ने आज जगदीशपुर स्थित ट्रामा सेंटर में कोविड हास्पिटल हेतु ऑक्सीजन प्लांट स्थल का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
सांसद के निर्देशन में जनपद अमेठी में 6 औद्योगिक इकाइयों द्वारा किए जा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

मोहम्मद कलीम खान

अमेठी, नवसत्ता: स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से अपने जुड़ाव का आज एहसास करा दिया। बिना प्रोटोकॉल के अचानक जनपद में आने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। यहां पहुंचकर दीदी भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनके परिजनों से मिलीं जिन्होंने पिछले दिनों कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गवां दी थी।
दीदी स्मृति ईरानी ने अफसरों से जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ करने का निर्देश दिया। उन्होंने जगदीशपुर स्थित ट्रामा सेंटर में कोविड हास्पिटल हेतु ऑक्सीजन प्लांट स्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक इकाइयों द्वारा कोविड हास्पिटल हेतु ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
आज बिना पूर्व सूचना के जनपद पहुंची केंद्रीय मंत्री व सांसद अमेठी दीदी स्मृति जुबिन इरानी ने जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे के साथ जगदीशपुर स्थित ट्रामा सेंटर में कोविड हास्पिटल हेतु ऑक्सीजन प्लांट स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मा. सांसद ने जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति में सुधार लाने को कहा। उन्होंने जनपद में 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मा. सांसद के निर्देशन में तथा जिला प्रशासन के समन्वय से जनपद अमेठी में 6 औद्योगिक इकाइयों द्वारा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि एल-2 जिला अस्पताल गौरीगंज में राजेश मसाला द्वारा प्रतिदिन 50 से 60 सिलेंडर उत्पादन की क्षमता तथा आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा प्रतिदिन 100 सिलेंडर की क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही एसीसी कंपनी परिसर में एसीसी टिकरिया सीमेंट वर्क्स द्वारा प्रतिदिन 150 से 200 सिलेंडर की क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। एल-2 रेफरल हॉस्पिटल तिलोई में वेदांता द्वारा प्रतिदिन 130 से 160 सिलेंडर उत्पादन की क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जगदीशपुर स्थित ट्रामा सेंटर में बोईंग कंपनी द्वारा प्रतिदिन 30 से 35 सिलेंडर उत्पादन तथा 50 बेडेड आयुष हॉस्पिटल भेटुआ में प्रतिदिन 50 से 60 सिलेंडर उत्पादन की क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी प्लांट लगभग 15 से 30 जून 2021 के मध्य संचालित हो जाएंगे।

संबंधित पोस्ट

गृहिणियों से लेकर माइक्रो-एंटरप्रेन्योर्स तक: कैसे अर्बन कंपनी महिलाओं के जीवन को बदल रही है

navsatta

चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर बरपाया, लान्झोउ शहर लॉक

navsatta

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने जस्ट डायल में 40.95% हिस्सेदारी खरीदी, 3,497 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

navsatta

Leave a Comment