Navsatta
क्षेत्रीयव्यापार

हरिश्चंद्र अग्रवाल की स्मृति में प्रेरणा दिवस मनाया गया

रायबरेली, नवसत्ता:  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गांधी धर्मशाला में हरिश्चंद्र अग्रवाल की स्मृति में कल दिनांक 26 मई  को प्रेरणा दिवस का आयोजन कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ किया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, जिला प्रभारी संदीप जैन, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, संरक्षक महेंद्र अग्रवाल द्वारा स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई|

प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि 26 मई 1979 को बिक्री कर के विरोध में पूरे प्रदेश का व्यापारी अमीनाबाद स्थित झंडे वाले पार्क में एकत्र होकर शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन बिक्री कर को हटाने के लिए कर रहा था उसी वक्त निहत्थे व्यापारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया और गोली चलाई गई जिसमें हरिश्चंद्र अग्रवाल जी शहीद हो गए|

उनकी स्मृति में हमारा मंडल प्रत्येक वर्ष पूरे प्रदेश में उनकी स्मृति को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है और व्यापारिक सामाजिक सेवाओं के लिए कार्य करने वाले व्यापारियों को सम्मानित करता है| इसी कड़ी में आज रायबरेली के समाजसेवी व्यापारी सरदार परमजीत सिंह गांधी, राकेश रोशन, गिरीश कुमार गुप्ता, जगदीश राजपाल, सचिन गुप्ता को मंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया| इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा, हरभजन सिंह, विक्की, दिग्विजय सिंह दुर्गेश वर्मा, रोहित सोनी उपस्थित रहे|

संबंधित पोस्ट

अयोध्या: सरयू नदी में डूबे एक ही परिवार के 12 लोग

navsatta

कलेक्टर की फेसबुक आईडी हैक

navsatta

कोरोना से डरें नहीं बल्कि संयम बरतें : सीएमओ

navsatta

Leave a Comment