Navsatta
राज्य

नौनिहालों को अवध विश्वविद्यालय ने दी लाइब्रेरी की सौगात

अयोध्या, नवसत्ता : प्रदेश में विज्ञान एवम गणित के हब के रूप में जनपदअयोध्या के जूनियर हाईस्कूल शिवालामऊ के साथ साथ पाराकैल के बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु विद्यालय की लाइब्रेरी हेतु अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने बहुमूल्य पुस्तके भेंट की। शिवालामऊ के प्रधानाध्यापक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ने कुलपति से बच्चों के लिए भेंट की गई पुस्तको का सेट प्राप्त किया।उल्लेखनीय है कि जूनियर हाईस्कूल शिवालामऊ के बच्चे प्रदेश स्तर पर गणित एवम साइंस में अपने हुनर का प्रदर्शन कर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। केयर इंडिया के सहयोग से शिवालामऊ विद्यालय में प्रदेश स्तरीय वेसिक शिक्षा का हाईटेक कम्प्यूटर /विज्ञान लैब एवम उच्चस्तरीय लाइब्रेरी स्थापित होने के साथ साथ राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा अयोध्या मण्डल की शिक्षक संसाधन प्रयोगशाला प्रदेश की मॉडल प्रयोगशाला के रूप में भी स्थापित है।यहां स्मार्ट क्लास पिछले चार साल से संचालित हो रहे हैं।प्रधानाध्यापक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव (राजन )एवम स्टाफ के प्रयास से यहाँ के बच्चे राष्ट्रीय एवम प्रदेश स्तरीय वैज्ञानिक कार्यक्रमो में शरीक होकर विद्यालय एवम जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं।नेशनल साइंस डे पर विद्यालय में आयोजित साइंस फेस्टिवल में विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह बतौर मुख्य अतिथि बच्चो की प्रतिभा के कायल हुए थे।शिवालामऊ स्कूल की तुलना उन्होंने अपने विश्वविद्यालय के बी टेक के छात्रों से की थी।प्रोफेसर डॉ अजय प्रताप सिंह की अनुशंसा पर अवध विश्वविद्यालय के डॉ विनोद कुमार चौधरी एवं विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ आर के सिंह के प्रयास से कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण हेतु पुस्तको का सेट भेंट किया।प्रधानाध्यापक की मेहनत एवम बच्चो के हुनर से प्रभावित होकर अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की पुरातन छात्र एसोसियेशन ने शिवालामऊ के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जूनियर हाईस्कूल शिवालामऊ को गोद ले रखा है।विश्वविद्यालय के इस सहयोग के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/अनुदेशक/शिक्षमित्र संगठनों,उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य डायट अयोध्या डॉ संध्या श्रीवास्तव ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या सन्तोष कुमार देव पांडे ,प्रवक्ता डायट मनोजकुमार ,खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ,अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र एसोसिएशन के ओमप्रकाश सिंह ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

संबंधित पोस्ट

शौर्य, पराक्रम व कीर्ति के लिए जाना जाता है पीएसी बलः सीएम योगी

navsatta

प्रीकॉशन डोज लगवाने से कोई न छूटेः योगी

navsatta

आगरा: स्वतंत्रता दिवस से पहले जवानों ने किया शौर्य का प्रदर्शन

navsatta

Leave a Comment