Navsatta
राज्य

लॉकडाउन में समाजसेवा के लिए पंचायत चुनाव के बाद एक प्रत्याशी आया सामने

के सी पाठक

सुल्तानपुर, नवसत्ता : जहां पंचायत चुनाव के बाद लगभग प्रत्याशी व समाजसेवी अपने अपने घरों में बैठ गए हैं वही कुड़वार के चन्द्र कला ग्राम की निवासी मनीषा पांडे निरंतर क्षेत्र में निकल कर लोगों की सेवा का काम कर रही है यथार्थ मानस सेवा ट्रस्ट की सचिव मनीषा पांडे अपने परिवार के सदस्यों के साथ क्षेत्र के जरूरतमंदों की सेवा में जुटी है बुधवार को क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंदों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर राशन किट उपलब्ध कराया है l मनीषा पांडेय के कथनानुसार उनके ससुर श्री नारायण पांडे की प्रेरणा से उनकी समाज सेवा के सपने को नई पहचान मिली परिवार के सहयोग से वह समाज में अपने सेवा भाव को लेकर पहुंची है क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों के लिए उन्होंने इस ट्रस्ट का गठन किया है वह लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों की सेवा करती रहेंगी उन्होंने अब तक लगभग 225 परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया है उन्होंने कहा हम पंचायत चुनाव में जनता के बीच में गए और हमने उनसे उनके सुख-दुख में खड़े होने का वादा किया हमने उनकी जरूरत को यथासंभव पूर्ण कराने का भी संकल्प लिया था आज लॉकडाउन में गरीब परिवारों की रोटी रोजी छिन गई है कोरोना महामारी के कारण लोगों के काम धंधे ठप हो गए दिहाड़ी करने वाले मजदूर , पटरी गुमटी के दुकानदार , गांव देहात में अपनी रोजमर्रा की जिंदगी चलाने के लिए प्रतिदिन जूझते हुए लोग आज हताश और निराश बैठे हैं । छोटे-छोटे बच्चे भोजन की आस में परिवार के मुखिया का मुंह निहारते आप को दिख जाएंगे । हम सब का फर्ज है जरूरतमंदों की इस महामारी काल में जरूरतें पूरी कर सके गरीब पीड़ित शोषित व परेशान व्यक्ति के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं मनीषा पांडे ने कुड़वार ब्लाक के आधा दर्जन गांव में पहुंचकर जरूरतमंदों को 10 किलो की राशन की किट उपलब्ध कराई । उन्होंने सभी से सरकार द्वारा जारी कोरोना के नियमों का पालन करने , घर में सुरक्षित रहने , बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने व 2 गज की दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की यहां क्षेत्र वासियों का कहना है चुनाव के दौरान दर्जनों लोग आकर तरह-तरह का वादा कर गए लेकिन मनीषा पांडे चुनाव में पराजित होने के बाद भी क्षेत्र में लोगों के सुख दुख में शामिल हो रही हैं यही असली नेता व समाजसेवी हैं राशन किट के पैकेट पाकर सैकड़ों गरीब जरूरतमंदों ने उन्हें ढेर सारी दुआएं दी और ईश्वर से लंबी उम्र की प्रार्थना की मनीषा पांडे के साथ क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

संबंधित पोस्ट

किसान खुश हैं मगर उनके नाम पर दलाली करने वाले परेशान हैं : सीएम योगी

navsatta

योगी समेत 52 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

navsatta

देवरिया जिला महिला अस्पताल में आपरेटर के बिना शो पीस बने 14 वेंटिलेटर

navsatta

Leave a Comment