Navsatta
खास खबरदेशराज्य

उत्तराखंड को रोपवे के लिए आईटीबीपी की जमीन देने को मंत्रिमंडल की मंजूरी

राय अभिषेक 

 

5580 मीटर लंबा होगा यह मोनो केबल रोपवे
देहरादून के पुरकुल गांव को मसूरी स्थित लाइब्रेरी को जोड़ेगा

नयी दिल्ली, नवसत्ता: केन्द्रीय सरकार ने देहरादून से मसूरी तक के लिए प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस की डेढ हजार वर्ग मीटर जगह उत्तराखंड सरकार को देने की आज मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।

देहरादून और मसूरी के बीच प्रस्तावित यह मोनो केबल रोपवे 5580 मीटर लंबा होगा जोकि निजी और सार्वजनिक भागीदारी मॉडल के आधार पर बनाये जाने वाले इस रोपवे पर करीब 285 करोड़ रूपये की लागत आने की संभावना है। यह रोपवे देहरादून के पुरकुल गांव को मसूरी स्थित लाइब्रेरी को जोड़ेगा और प्रति घंटे एक हजार लोगों को ले जाने में सक्षम होगा।

इससे देहरादून और मसूरी के सड़क मार्ग पर भीड भाड़ में काफी कमी होने की संभावना है और इसके अलावा यह साढे तीन सौ लोगों को प्रत्यक्ष और डेढ हजार को अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध करायेगा। साथ ही साथ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा और इससे पर्यटन उद्योग को काफी बढावा मिलेगा।

संबंधित पोस्ट

उत्तराखंड के नए सीएम के नाम पर 20 मार्च तक होगा फैसला

navsatta

समाजवादी पार्टी पदाधिकारी भाजपा में हुए शामिल बताया सपा में हो रही थी घुटन

navsatta

दो महिला लेखपालों की दबंगई का वीडियो वायरल

navsatta

Leave a Comment