Navsatta
चुनाव समाचारराज्य

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उठापटक शुरू, सभी कर रहे बहुमत हासिल करने का दावा

अमरनाथ सेठ

 

मिर्जापुर, नवसत्ता : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है | हालांकि सदस्यों की सर्वाधिक संख्या से जीत हासिल करते हुए समाजवादी पार्टी दमखम के साथ अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने का दावा कर रही है,किंतु पिछले 10 वर्षों से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रहे बसपा के पूर्व एमएलसी श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह इस बार किंग मेकर की भूमिका में नजर आने लगे हैं | इस बार राजू कनौजिया नामक उनके वाहन चालक द्वारा सिटी चतुर्थ से चुनाव लड़कर जीत हासिल किए जाने को लेकर पर्दे के पीछे चल रहा खेल स्पष्ट होने लगा है | खबर है कि जोड़-तोड़ के मास्टरमाइंड विनीत सिंह अपने विजेता प्रत्याशी सहित जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं | इधर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी का कहना है कि अगला जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी पार्टी का ही व्यक्ति होगा | उधर कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवती प्रसाद चौधरी भी दौड़ में शामिल होते हुए अपने निर्वाचित पुत्र कृष्ण गोपाल को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का दावा किया है,जबकि केंद्र व प्रदेश में सत्तासीन पार्टी भाजपा के पदाधिकारी अभी इस मामले में पत्ते खोलने को तैयार नहीं हैं | बहरहाल जिला पंचायत के कुल 44 सीटों पर जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों में समाजवादी पार्टी के समर्थित सर्वाधिक 12, भाजपा के छः, बसपा के नौ, कांग्रेस के तीन तथा अपना दल के 3 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है | स्मरण रहे कि केंद्र सरकार मेँ शामिल अपना दल एस नें भी भाजपा के मुकाबले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद अध्यक्ष पद के लिए अभी तक कोई दावा नहीं किया है | पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कुमार पटेल का कहना है कि उनकी पार्टी के आलाकमान ने इस मामले में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है |

संबंधित पोस्ट

मिर्जापुर : स्वास्थ्य केंद्र के कोविड वार्ड की खस्ता हालत, वीडियो हुआ वायरल

navsatta

थाना चिनहट: अवैध हिरासत, पिटाई में कार्रवाई की मांग

navsatta

झांसी: पुरूष नर्स के रूप में राजकुमार कर रहे हैं मरीजों की लगातार सेवा

navsatta

Leave a Comment