Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 07 मई 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :
कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 06 मई 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 19 (देर रात) कुल – 19
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 115
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 896
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 331
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 755 आरटीपीसीआर, 962 एंटीजेन, 2 ट्रूनेट, कुल 1719सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 619720
755 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 15009
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 603856
एक्टिव केस – 2572
रिकवर्ड केस – 12187
मृत्यु – 250
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 1988
एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या -150
एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 28

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 19 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 100 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर लालगंज प्रथम स्थान पर रहा, जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) 65.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा 65 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके जतुआ टप्पा तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 0 प्रतिशत के साथ बेला भेला सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/07.05.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

दुखी तीमारदार बोले अपने मरीज से ऊब चुके हो तो ले जाइए एल 2 हॉस्पिटल

navsatta

Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने रखी गर्भगृह की पहली शिला, बोले- राम मंदिर होगा भारत का राष्ट्र मंदिर

navsatta

सराहनीय कार्य: चौकी इंचार्ज ने विछिप्त महिला को परिजनों से मिलवाया

navsatta

Leave a Comment