Navsatta
खास खबर

पूर्व मंत्री पंडित सिंह का कोरोना संक्रमण से निधन

विधानसभा अध्यक्ष ने दुख जताया,दी श्रदांजलि

लखनऊ ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का आज आज चैन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

वे कोरोना संक्रमण से ग्रसित थे और गत माह पहले उन्हें लखनऊ एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था बाद में इलाज के लिये चेन्नई ले जाया गया था । उनके लंग्स ट्रांसप्लांट की तैयारी चल रही थी। वे दबंग छवि के नेता थे और गोंडा से कई बार विधायक रह चुके थे। सपा सरकार में  मंत्री भी थे। पिछला लोकसभा चुनाव में गोंडा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था। प्रदेश में एक के बाद एक विधायक, पूर्व मंत्री व अन्य नेताओं के कोरोना संक्रमण से हो रहे निधन से करोना संक्रमण की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष  हृदय नारायण दीक्षित ने पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त किया है I विधानसभा अध्यक्ष ने कहा श्री सिंह 13वीं 14वीं 16वीं  विधानसभा के सदस्य होने के साथ ही राज्य मंत्री से लेकर के कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया l
उनके निधन से जनपद गोंडा  सहित प्रदेश की राजनीति में शून्यता आई है  जिसकी भरपाई हो पाना कठिन है I
श्री दीक्षित ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति व डॉ अभिषेक सिंह सहित शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें l

संबंधित पोस्ट

नौसेना ध्वज में बदलाव के बाद वायुसेना का नया कॉम्बैट यूनिफॉर्म

navsatta

देश में एक और नोटबंदी, चलन से बाहर होंगे 2000 के नोट

navsatta

सरकार गिराना नहीं, ‘घेरना’ मकसद है विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का

navsatta

Leave a Comment