Navsatta
राज्य

डॉ आस्था और डॉ अमित की कोरोनाकाल में विशेष जनसेवा

सुल्तानपुर कोविड लीडस् ग्रुप बना मदद का जरिया

कृष्ण चन्द्र पाठक

सुल्तानपुर, नवसत्ता :कोरोना वायरस संक्रमण से पूरे देश में लोगों की जान मुश्किल में है। महामारी के दौरान एक ओर जहां हमें मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करती तस्वीरें दिखने को मिल रही हैं वहीं, कई ऐसे उदाहरण भी सामने आते रहे हैं जो इस संक्रमण के समय में भी हमें सुकून का अहसास भी करवाती हैं।इसी का जीता जागता उदाहरण है जिले के डॉक्टर दम्पप्ति। जो अपनी जान पर खेलकर दिन-रात कोरोना पीड़ित लोगों को बचाने में जुटे हैं।हम बात कर रहे है जिले के महिला अस्पताल में तैनात डॉ आस्था त्रिपाठी जो कि महिला में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात है।वह बताती है कोरोना के इस विकट संकट में हम टेलीमेडिसिन से लोगो को उचित परामर्श देते है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।डॉ आस्था बताती है की जिला चिकित्सालय में ड्यूटी करते समय कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए अस्पताल में जो भी संसाधन हैं उसका अधिकतम तथा व्यवहारिक प्रयोग करके अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास करते हैं तथा ऑक्सीजन सिलेंडर को एक मरीज के संतृप्ति के बाद दूसरे मरीज को भी लगाते रहते हैं। डॉ आस्था की प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सिरवाड़ा रोड और रामराजी बालिका विद्या मंदिर शाहगंज में हुई ।इसके बाद मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस व तुमकुर कर्नाटक से डीजीओ किया हैl वही उनके पति डॉ अमित कौशिक जो की जिला अस्पताल में तैनात है वह अस्पताल में आये हुए मरीज़ो के साथ कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बिना किसी भय के मरीजों की सेवा करते हैं।डॉ कौशिक की प्रारम्भिक शिक्षासरस्वती विद्या विवेकानंद सेकंडरी दिल्ली से हुई।इसके बाद मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया व तुमकुर कर्नाटक से एमएस जनरल सर्जरी किया और अब जिला अस्पताल मे सेवा दे रहे है
डॉ आस्था त्रिपाठी का कहना है कि सुल्तानपुर जिले में इस भीषण महामारी में ग्सुल्तानपुर कोविड लीडस् ग्रुप बना कर मदद करने की पहल सराहनीय है।इस ग्रुप मे बहुत ही कर्मठ युवा,क्षेत्र से जुड़े हुए वरिष्ठ लोग हैं जो इस विषम परिस्थितियों में भी दिन रात मानवता के लिये कार्यरत हैं। हम इस ग्रुप के आभारी हैं जिन्होंने हमें अपने साथ जोड़कर जन साधारण की सेवा का अवसर प्रदान किया। डॉ मिश्र ने कहा कि मैं केवल सुल्तानपुर कोविड लीड ग्रुप से ही नही जुड़ा हूँ बल्कि देश भरके अलग अलग क्षेत्र में चिकित्सको की टीम बनाकर कोरोना मरीज को परामर्श और अन्य सहयोग जैसे एडमिशन ऑक्सिजन की व्यवस्था दवा की उपलब्धता आदि की व्यवस्था में अपने चिकित्सक और गैर चिकित्सक मित्रों के द्वारा सहयोग कर रहा हूँ।इस ग्रुप में प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह,निशांत द्विवेदी,कुलदीप शुक्ल,सुशान्त द्विवेदी,प्रयागराज कोविड लीडस् के एडमिनअंकित द्विवेदी,अभिषेक तिवारी,स्वास्तिक श्रीवास्तव श्रीवास्त,अंजनी तिवारी, अश्विनी मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी,शुभम तिवारी,अभिषेक तिवारी, अभिषेक शुक्ला सिंगर, प्रतीक मिश्रा, विवेक सिंह ,प्रभु मिश्रा,सचिन पांडे,सुमित पांडे,शिवाकांत पांडेय,आकांक्षा सिंह,सुधांशु तिवारी,जीतू तिवारी, रीतू जी,अभय सिंह,विवेक उत्कर्ष द्विवेदी, सौम्य पांडेय,निखिल,पीयूष उत्कर्ष शुक्ला,समेत ग्रुप के 256 लोग मदद पहुँचा रहे है।

संबंधित पोस्ट

कोरोना से लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन

navsatta

‘एनिमल हॉस्पिटल ओन व्हील्स’ के लिए राज्यपाल ने 11 एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

navsatta

कांवड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मिली यूपी को पुनर्विचार की मोहलत

navsatta

Leave a Comment