Navsatta
क्षेत्रीय

कोविड के प्रति जागरूकता के लिए विशेष अभियान शुरू

आठ मई तक चलेगा अभियान,
घर-घर पहुंचेगी टीम
लक्षणयुक्त मरीजों की होगी पहचान, करायी जायेगी जाँच

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता : कोरोना का संक्रमण शहरों के साथ-साथ गाँवों में भी पैर पसार रहा है | गाँवों में संक्रमण न फैले इसलिए मंगलवार से विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, जो आठ मई तक चलेगा | इस पांच दिवसीय अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण युक्त लोगों की पहचान करेगी और संभावित लोगों की नजदीकी जांच केंद्र पर जांच कराएगी |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने बताया –चार मई से शुरू हुआ यह 5 दिवसीय अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में 8 मई तक चलेगा |

यह अभियान पल्स पोलियो अभियान की तरह माइक्रोप्लान बनाकर चलाया जा रहा है | प्रत्येक ब्लाक में ग्रामवार आशा के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम बनायीं गयी हैं | यह स्वास्थ्य टीम गाँव गाँव जा रही है और मरीज मिलने पर उन्हें दवा की किट मुहैया करवा रही है | यह टीम एक दिन में 40 -50 घरों का भ्रमण करेगी | साथ ही लोगों कोरोना के नए लक्षण, रोगों से बचाव , उपलब्ध जांच एवं उपचार सुविधाओं के बारे में भी बताया जा रहा है |


जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी एस. अस्थाना ने बताया-सभी टीम लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची बनाकर ब्लाक और जनपद को भेजेंगी | ऐसे सभी लक्षण युक्त व्यक्तियों की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना की जाँच की जाएगी | स्वास्थ्य टीम ने अपने साथ में मेडिसिन किट,रिपोर्टिंग फोर्मेट, कार्ययोजना फॉर्मेट और मेडिसिन किट के साथ रखे जाने वाले पम्पलेट के प्रारूप को रखा है ।

संबंधित पोस्ट

2 किलो गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

navsatta

सांसद मेनका गांधी ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

navsatta

प्रदेश में 2.5 करोड़ से ज्यादा स्मार्ट प्रीपेड मीटर का हुआ इंस्टालेशन

navsatta

Leave a Comment