Navsatta
विदेश

ब्राजील में कोरोना संक्रमण से चार लाख से अधिक लोगों की मौत

ब्रसीलिया, नवसत्ता : ब्राजील में वैश्विक महमारी कोरोना वायरस (काेविड-19) के संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 3101 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा चार लाख के पार 4,01,186 तक पहुंच गया है। जो अमेरिका के बाद शीर्ष दूसरे स्थान पर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि कोरोना संक्रमण के 69,389 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,90,678 तक पहुंच गयी है।

लैटिन अमेरिकी देश में महामारी के प्रकोप के शुरू होने के बाद से अब तक 1.31 करोड लोग इससे निजात पा चुके हैं। अप्रैल में कोरोना के संक्रमण से सबसे अधिक मौत हुई है। मार्च में 66,000 के मुकाबले लगभग 70,000 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

ब्राजील कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है और संक्रमितों की संख्या में अमेरिका, भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।

जॉन होपिकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च 2020 को कोविड-19 को महामारी के रूप में घोषित किया था। तब से लेकर अभी तक दुनिया में 1.49 करोड से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित को चुके हैं और 31.50 लाख से ज्याद की मौत हो चुकी है।

संबंधित पोस्ट

स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण के क्षेत्र में यूनिसेफ से मिला सकारात्मक सहयोग: मुख्यमंत्री

navsatta

इजरायल पर हमास का भीषण हमला, इजरायली पीएम ने किया जंग का ऐलान

navsatta

आइए साथ मिलकर बनाएं नए भारत का नया उत्तर प्रदेशः मुख्यमंत्री योगी

navsatta

Leave a Comment