Navsatta
क्षेत्रीय

नगर पंचायत सलोन के कई वार्डों में बजबजा रही नालियां वाहवाही लूटने से नहीं चूक रहे चेयरमैन

अनुभव शुक्ला

रायबरेली, नवसत्ता : अभी हाल ही में जिला सूचना विभाग से भेजे गए एक संदेश में यह दावा किया गया था की जनपद के नगर पंचायतों में सैनिटाइज का कार्य लगभग 90% पूर्ण करवा दिया गया है किंतु यदि बात हम नगर पंचायत सलोन की करें तो चेयरमैन अशफाक भले ही प्रत्येक वार्डो को सैनिटाइज करवाने वाले साफ सफाई को लेकर कागजी दावा कर वाहवाही लूट रहे हों किंतु जब नगर पंचायत सलोन में साफ सफाई कि व्यवस्था व सैनिटाइज को लेकर गहनता से पड़ताल की गई तो हकीकत कुछ और ही सामने आई यदि सूत्रों कि माने तो कोरोना के दूसरे पड़ाव के दौर में सिर्फ कुछ मुहल्लो को सैनिटाइज करवाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है कई मुहल्लों में नालियां बजबजा रहीं हैं किंतु उसके बावजूद मातहत वाहवाही लूटने से तनिक नहीं चूकते सलोन के कई वार्डो में जिम्मेदारों की लापरवाही से फैली गंदगी से लोगों के जीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं चेयरमैन अशफाक के दावों को आइना कोई और नहीं बल्की उनके ही सभासद दिखा रहे हैं जब इस बाबत सलोन नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के सभासद मोहम्मद अशफाक ने बताया कि जब से कोरोना कि दूसरी लहर आई है तब से लेकर अब तक में सिर्फ तीन बार मोहल्ले को सैनिटाइज किया गया है वार्ड में कूड़े के ढेरों का अंबार लगा हुआ है चौधराना मुहल्ले में स्थित टावर के पास कूड़े का अम्बार लगा हुआ है जिसको उठाने में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी हीला हवाली करते हैं बताया कि अपने वार्ड के वासियों को लगातार कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है सलोन के वार्ड नम्बर 9 में चौधराना मुहल्ला , घोसी मुहल्ला तथा कोतवाली मुहल्ला लगता है जिसको रोज सैनेटाईज व साफ सफाई करवाने का सिर्फ कागजों पर दावा किया जा रहा है।वहीं सलोन नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 से सभासद अब्दुल रब ने भी बताया कि हमारे वार्ड के गोरही मुहल्ले में आज से पिछले तीन दिनों के अन्तराल में सलोन नगर पंचायत द्वारा मुहल्ले को सैनिटाइज करवाया जा रहा है मुहल्ले के एकत्र कूड़े को सलोन के गद्दीपुर के पास व अन्य खाली पड़े प्लाटों में फेंका जाता है
विकास से अछूता विकास नगर
यदि बात हम सलोन के विकास नगर कि करें तो विकास नगर नाम भले ही है किन्तु विकास से अछूता है मुहल्ले के चारों तरफ बजबजा रही नालियां चेयरमैन अशफाक के विकास के दावों की पोल खोल रहीं है नाम न छापने की शर्त पर कुछ मुहल्ले वाशियों ने बताया कि कोरोना काल में आज तक न ही यहां सैनेटाइज करवाया गया है और न ही कई दिनों से यहां कि नालियों की सफाई कि गई है ठीक यही हाल सलोन के गोरही मुहल्ले का भी है

संबंधित पोस्ट

चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

navsatta

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,करेंट लगने से बताई गई थी मौत

navsatta

ग्लोबल डे के उपलक्ष्य में पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा निशुल्क मार्क्स वितरण किया गया

navsatta

Leave a Comment