Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 23 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली,   नवसत्ता :

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 22 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 199 (देर रात) कुल – 199
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 262
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 956
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 35
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 1246 आरटीपीसीआर, 1151 एंटीजेन, 3 ट्रूनेट, कुल 2400 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 582257
2186 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 11114
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 567157
एक्टिव केस – 3962
रिकवर्ड केस – 6968
मृत्यु – 184
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 2545
एल – 2 कोविड -19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉजिटिव केस की संख्या – 166

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 19 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में जिला अस्पताल रायबरेली(आइसोलेशन वार्ड) 85.8 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर प्रथम स्थान पर रहा, जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) 66.7 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा एम्स रायबरेली व लालगंज 41.7 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे, वहीं 1.7 प्रतिशत के साथ नसीराबाद सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/23.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

(फोटो साभार : अंश कुमार, उम्र – 5 वर्ष)

संबंधित पोस्ट

82 वर्षीय वृद्ध महिला ने होम आइसोलेशन में रहकर दिया कोरोना को मात

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 16 मई 2021

navsatta

‘ओमीक्रॉन’ का असर: सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, राज्यों को दी जरूरी सलाह

navsatta

Leave a Comment