Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

सेना के जवान के माँ, बाप पर दबंगो का हमला,छुट्टी लेकर एसपी कार्यलय पहुँचा जवान,पुनः मेडिकल और जांच की मांग

अक्षय मिश्रा

रायबरेली। पश्चिम बंगाल में तैनात सीआरपीएफ के जवान रामानंद पांडे आज अपने घर माता-पिता को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और पड़ोसियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया साथ ही सरेनी पुलिस के साथ साथ मेडिकल जांच पर भी पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है।मामला सरेनी थाना क्षेत्र के खेमानखेड़ा गांव का है जहां पर अखिलेश चंद्र पांडे और उनकी पत्नी सुंदरी पांडे एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है की उनके पड़ोसी अंकित पांडे अंकुर पांडे शक्ति पांडे और पूनम पांडे ने रास्ते के विवाद को लेकर उनसे मारपीट की। शिकायतकर्ता अखिलेश पांडे के बड़े बेटे रामानंद पांडे सीआरपीएफ में है और इस समय बंगाल चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी है। मारपीट में माता-पिता के घायल होने की सूचना मिलने पर छुट्टी लेकर वह रायबरेली पहुंचे । उनका आरोप है कि सरेनी पुलिस ने मामूली धाराओं में कार्रवाई की है । जबकि उनकी मां के सर में काफी चोटें आई हैं।अब यह डरा सहमा परिवार घर वापस जाने के लिए तैयार नहीं है। इनका कहना है कि विपक्षी दल बल के साथ उन्हें मारने के लिए खोज रहे हैं। ऐसे में पीड़ित का आरोप है कि उनका दुबारा से मेडिकल परीक्षण कराया जाये। उनका यह भी कहना है कि सरेनी पुलिस उनकी सुरक्षा करने में असमर्थ है।

संबंधित पोस्ट

मैनपुरी में ट्रक की टक्कर से 22 एनसीसी कैडेट्स घायल, 6 की हालत नाजुक

navsatta

सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला, रंजीत हत्याकांड में डेरा प्रमुख राम रहीम सहित 5 आरोपी दोषी करार

navsatta

पुलिस की मुस्तैदी से 24 घंटों के अंदर सलाखों के पीछे पहुंचे लखीमपुर के अपराधी

navsatta

Leave a Comment