Navsatta
देशराज्य

मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या बढ़ने की आशंका

बीजापुर, 04 अप्रैल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच काफी देर तक चली मुठभेड़ के एक दिन बाद आज सुबह आशंका व्यक्त की जा रही है कि शहीद जवानों की संख्या और बढ़ सकती है। मुठभेड़ में कल देर रात तक पांच जवानों के शहीद और एक नक्सली के ढेर होने के अलावा लगभग तीन दर्जन जवानों के घायल होने की पुष्टि हुयी थी।
पुलिस सूत्रों ने आज सुबह बताया कि मुठभेड़ स्थल यहां से लगभग 75 किलोमीटर दूर है और वहां से अब भी अनेक जवानों के लौटने का इंतजार है। मुठभेड़ कल दिन में लगभग दो बजे प्रारंभ हुयी थी और जो देर शाम तक चली थी। घटनास्थल घने जंगल में पुलिस के संयुक्त गश्तीदल पर नक्सलियों ने हमला किया था। पहाड़ियों से घिरे इलाके में कल देर रात तक पांच जवानों के शहीद होने की पुष्टि वरिष्ठ अधिकारी ने की थी। घायलों में से 12 जवानों को कल देर शाम ही हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज दिया गया था, शेष लगभग 24 जवानों को इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल लाया गया था।
पुलिस का कहना है कि यह मुठभेड़ बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर तररेम इलाके के जंगलों में हुयी। बताया गया है कि यहां पर कुछ दिनों से नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना पर गश्ती दल भेजा गया था। गश्ती दल में सैकड़ों जवान शामिल थे। शहीद हुए और घायल जवानों के नामों के बारे में खुलासा होना शेष है।

संबंधित पोस्ट

स्वास्थ्यकर्मियों से पीएम मोदी ने की बात, कहा-हिमाचल की सफलता ने देश का विश्वास बढ़ाया

navsatta

पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के घर सीबीआई-इनकम टैक्स की रेड

navsatta

नवरात्रि में महिला सुरक्षा अभियान चलाएं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए विशेष दिशा-निर्देश

navsatta

Leave a Comment