Navsatta
खास खबरस्वास्थ्य

यूपी में एक दिन में 2967 कोरोना से संक्रमित,16 की मौत

लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 2967 नये मामलों की पहचान के बाद राज्य में वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 14 हजार का आंकड़ा पार कर गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में कमी चिंता का सबब बनी हुयी है। पिछले 24 घंटे में 2967 नये मामले मिले जबकि पहले से इलाज करा रहे 782 मरीज स्वस्थ हो गये। इस अवधि में 16 मरीजों की मौत भी हुयी। राज्य में फिलहाल 14 हजार 73 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि लखनऊ में सबसे ज्यादा 940 नये मरीजों की पहचान हुयी जबकि पहले से इलाज करा रहे नौ मरीजों की मृत्यु हो गयी। जिले में 4587 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा वाराणसी में 253,प्रयागराज मे 213,कानपुर में 152,झांसी में 144,मेरठ में 82,गाजियाबाद में 73,नोएडा में 70 और बलिया में 60 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि पिछले 24 घंटों में हुयी है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कक्षा आठ तक के स्कूलों के बंदा होने समय सीमा बढाकर 11 अप्रैल कर दी है। उन्होने लखनऊ समेत सात जिलों में अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश दिये है। उन्होने कोरोना टेस्टिंग के साथ साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार में भी इजाफा किये जाने को कहा है। पिछले 24 घंटे में एक लाख 47 हजार 591 नमूनों की जांच की गयी।

संबंधित पोस्ट

जारी हुए टेलीमेडिसिन सेवा के लिए चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर

navsatta

संसद भवन परिसर में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल पर रोक

navsatta

नवरात्रि के अवसर पर सिंगर फाल्गुनी पाठक का नायाब तोहफा ‘वसालड़ी’

navsatta

Leave a Comment