Navsatta
क्षेत्रीय

आंगनवाड़ी केन्द्र में बंटने वाले राशन को हथियाने के जुगाड़ में लगे कोटेदार परहरी

अनुभव शुक्ला

रायबरेली : सूबे की योगी सरकार कितना भी विभागों से भ्रष्टाचार हटवाने का संकल्प क्यों ना ले ले किंतु मातहत भ्रष्टाचार करने में जरा भी खौफ नहीं खाते यदि बात करें खाद्य एवं रसद विभाग की तो सरकार ने कितना भी खाद्यान्न वितरण प्रणाली को डिजिटल कर दिया हो किंतु कोटेदार भ्रष्टाचार करने तरह-तरह की युक्ति निकाल ही लेते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं सलोन तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा परहरी की जहां पर आंगनवाड़ी केंद्र में राशन वितरण हेतु हनुमत गायत्री स्वयं सहायता समूह को ब्लॉक स्तर से आवंटित किया है जिसमें नियमानुसार बीते माह दूध दाल घी दूध एवं राशन का वितरण शासन के मंशानुरूप किया गया किंतु अब यदि सूत्रों की माने तो परहरी ग्राम सभा के कोटेदार घनश्याम मौर्य आंगनवाड़ी केंद्र का राशन हथियाने के उद्देश्य से अपने घर के सदस्य को ही आनन फानन में स्वयं सहायता समूह खुलवा कर आंगनवाड़ी केंद्र का राशन हथियाने के जुगत में लगे हुए हैं अभी हाल ही में कई आंगनवाड़ी केंद्रों का राशन सरकारी गोदाम पर आया जिसे कई आंगनवाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण करने वाली स्वयं सहायता समूह की कार्यकत्रियों ने वितरित करने हेतु रिसीव भी कर लिया किंतु यदि बात हम ग्राम सभा परहरी की करें तो कोटेदार घनश्याम द्वारा हनुमत गायत्री स्वयं सहायता समूह की कार्यकत्रियों को यह कहते हुए गुमराह कर दिया कि जब कोई शासनादेश आएगा तो इस समूह को राशन हम देंगे अब यहां पर यह सवाल उठता है कि सलोन ब्लाक के कई ऐसे कोटेदारों ने स्वयं सहायता समूह को राशन रिसीव करवा दिया किंतु उसके बावजूद हनुमत गायत्री स्वयं सहायता समूह को राशन रिसीव करवाने में कोटेदार शासनादेश का हवाला देकर गुमराह कर रहे हैं जिससे यह साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है कि परहरी कोटेदार घनश्याम मौर्य द्वारा हाल ही में बनाए गए अपने घर के सदस्यों के समूह को ही गलत तरीके से ब्लॉक से सांठगांठ कर राशन आवंटित करवा लेंगे जिससे आंगनवाड़ी का राशन भी सफलता पूर्वक हजम कर जाएंगे यदि देखा जाए तो जहां पर कोटेदार परहरी घनश्याम को शासनादेश क़ा पालना करना चाहिए वहां पर गुपचुप तरीके से भ्रष्टाचार को सफलता पूर्वक अंजाम दे देते हैं किंतु यहां पर नियमों को ताक पर रख शासनादेश का हवाला दे रहे हैं जो कि समूह की कार्यकत्रियों में चर्चा का विषय बना हुआ है
*क्या कहते हैं जिम्मेदार*
वही जब इस बाबत स्वयं सहायता समूह मिशन सलोन ब्लाक मैनेजर ज्ञानेन्द्र

से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिन स्वयं सहायता समूहों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण हेतु नियुक्त किया गया था वही स्वयं सहायता समूह की कार्यकत्रियों सुचारू रूप से कोटेदार के यहां से खाद्यान्न रिसीव का वितरण न करेंगी अभी उक्त सम्बन्ध में कोई नया शासनादेश नहीं आया है

संबंधित पोस्ट

मुक्ति दिवस पर जुड़े लौकिक-पारलौकिक लक्ष्य

navsatta

पति पत्नी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

navsatta

नहीं जागे रायबरेली के स्थानीय दानवीर,नवसत्ता की खबर के बाद दो जनप्रतिनिधि आये आगे

navsatta

Leave a Comment