Navsatta
चर्चा में

गहलोत का दावा, भाजपा ने फिर शुरू किया सरकार गिराने का खेल

सिरोही-राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शनिवार को एक बयान से फिर सियासी घमासान मच गया। गहलोत ने भाजपा पर प्रदेश की सरकार को गिराने का खेल शुरू करने का आरोप लगाने के साथ ही कहा कि इसके साथ महाराष्ट्र की बारी भी आने वाली है। उन्होंने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने का आरोप भी लगाया है। सिरोही जिले में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम को वचरुअल संबोधित करते हुए गहलोत ने गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी वे बागी विधायकों से मिले थे। इस बैठक में पेट्रोलियम मंत्री धम्रेद्र प्रधान और राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम भी थे। तब शाह ने विधायकों से कहा था कि यह मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है। मैंने पांच सरकारें गिरा दी हैं, छठी गिराकर रहूंगा। गहलोत बोले- अमित जी को क्या हो गया? हर वक्त सरकार गिराने की सोचते हैं? गहलोत ने कहा कि अगस्त में कांग्रेस के बागी विधायक अमित शाह, धम्रेंद्र प्रधान और जफर इस्लाम से मिले थे। जफर इस्लाम ही सिंधिया को भाजपा में लाए थे। कांग्रेस विधायकों ने इसकी जानकारी मुझे दी। धर्मेंद्र प्रधान तो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों से बात होने का भी जिक्र कर रहे थे। गहलोत ने भाजपा पर आरोप दोहराया कि नोटबंदी और इलेक्टोरल बॉड से पैसा कमाया हुआ है। इलेक्टोरल बॉड बड़ा घोटाला है, लेकिन न्याय पालिका भी इस पर कुछ नहीं बोल रही है। पीएम केयर फंड बनाना तो अनहोनी है। कोई सौ करोड़ दे रहा है तो कोई पांच सौ करोड़। इस फंड की जांच आज कोई नहीं कर सकता, देश में लोकतंत्र खतरे में है। कांग्रेस के कार्यालय बनाने के मामले में गहलोत बोले 70 साल तक हम शासन में रहे, लेकिन कार्यालय बनाने के काम में पीछे रहे, हालांकि देश में कई जगह कांग्रेस के भवन बने हैं। गहलोत के इस बयान पर भाजपा की ओर से तगड़ा पलटवार हुआ है। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि पार्टी में पहले दिन से ही 36 के आंकड़े थे, असंतोष अंदर ही अंदर पनप रहा था। पिछली बार सरकार बचाने के लिए जो आश्वासन दिए अब पूर्ति नहीं कर पा रहे, आपका घर सुरक्षित नहीं है।

संबंधित पोस्ट

चीन में शक्तिशाली भूकंप के झटके, 7.3 मापी गयी तीव्रता, तजाकिस्तान-अफगानिस्तान में भी कांपी धरती

navsatta

Karnataka Election 2023: एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव, 10 मई को होगा वोटिंग, 13 को परिणाम

navsatta

यूपी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण लिस्ट जारी

navsatta

Leave a Comment