Navsatta
Uncategorized

कोरोना वायरस से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे. कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद इंदौरी को एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया था. अरबिंदो अस्पताल के डॉ विनोद भंडारी ने बताया, उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन अस्पताल में हुआ. उन्हें आज दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 60% निमोनिया था. कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आज सुबह खुद राहत इंदौरी ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 के शुरूआती लक्षण दिखायी देने पर कल (सोमवार) मेरी कोरोना वायरस की जांच की गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. इंदौरी ने ट्वीट में आगे कहा, दुआ कीजिये (मैं) जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. राहत इंदौरी को अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया हो गयी थी. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था और कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही थी. इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया था कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण उनके पिता पिछले साढ़े चार महीने से घर में ही थे. वह केवल अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिये घर से बाहर निकल रहे थे.

संबंधित पोस्ट

डॉक्टर्स डे विशेष:जानिए अपने डॉक्टर के अनसुने किस्से,मिलिए सीएचसी शिवगढ़ की चिकित्सक डॉक्टर सुनीता से

navsatta

रायबरेली के डीएम ने किया तिरंगे का अपमान!

navsatta

अध्यक्ष को लेकर ‘दो फाड़’ हुई कांग्रेस

Editor

Leave a Comment