नई दिल्ली: हॉलीवुड और बॉलीवुड में एक साथ काम करने के कारण भागम-भाग वाली जिंदगी जी रही प्रियंका चोपड़ा (priyanka Chopra) का कहना है कि दिन में 18 घंटे काम करने की वजह से वह जिम में ज्यादा पसीना बहाए बगैर फिट दिखती हैं।
पूर्व मॉडल और मिस इंडिया इंटरनेशनल श्वेता जयशंकर द्वारा संकलित पुस्तक ‘‘गॉर्जियस : ईट वेल, लुक ग्रेट’’ में प्रियंका चोपड़ा सहित देश की टॉप मॉडल और अभिनेत्रियों ने अपने खान-पान तथा फिटनेट के बारे में बताया है।
इसमें प्रियंका, मलाइका अरोड़ा खान, मिलिंद सोमण, गुल पनाग और मधु सप्रे सहित अन्य कई मशहूर शख्सियतों के नुस्खों और व्यंजनों को भी शेयर किया गया है। किताब के अनुसार प्रियंका कहती हैं, ‘‘मैं दिन में 18 घंटे काम करती हूं और मुझे शायद ही छुट्टी मिलती है। उस दौरान मैं कभी एक जगह पर नहीं टिकती। सेट के बीच भागम-भाग, मेक-अप, कार्यक्रमों में आना-जाना। यह रूटिन में व्यायाम की कमी को पूरा करता है। मेरा जीवन ही मेरा जिम और खेल का मैदान है।’’
साथ ही प्रियंका का कहना है कि उनके बेहतर पाचनतंत्र के कारण भी वह जो चाहे खा सकती हैं और उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं आती।