मुम्बई,नवसत्ता: इन दिनों बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अनिल शर्मा अपनी नई पेशकश ‘ गदर 2’ को ले कर काफी उत्साहित हैं. ‘गदर’ का सिक्वल ‘गदर 2’ अनिल शर्मा की अतिमहत्वाकांक्षी फिल्म के रूप में सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है. इस फिल्म के मेकिंग के दौरान अनिल शर्मा अपनी मेकिंग स्टाइल में थोड़ा परिवर्तन लाये हैं.
हिमाचल के उपमंडल पालमपुर की खूबसूरत वादियों में कड़ाके की ठंढ पड़ने के बावज़ूद इन दिनों फिल्म ‘गदर-2’ की शूटिंग तेज गति से चल रही है, सनी देओल, अभिनेत्री अमीषा पटेल पर कई महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए जा चुके हैं. इसके बाद गदर-2 फिल्म की शूटिंग अब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में गोपालपुर के घुमारत वनक्षेत्रों में भी होगी. उस क्रम में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सनी देओल के अलावा हिमाचल के स्थानीय कलाकारों पर फिल्म के कई महत्वपूर्ण दृश्यों को फिल्माए जाने की सूचना है.
फिल्म में सनी देओल के बेटे का रोल निर्देशक अनिल शर्मा के पुत्र अभिनेता उत्कर्ष शर्मा कर रहे हैं. आने वाले दिनों में धर्मशाला के समीप धौलाधार की हसीन वादियों में भी शूटिंग हो सकती है.