Navsatta
खास खबरदेशफाइनेंसराजनीतिराज्यव्यापार

यूपी के डिफेंस कॉरिडोर में निवेश करेंगी 19 कंपनियां,बढ़ेगा रोजगार

लखनऊ,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की 19 कंपनियां 1245 करोड़ रुपए का निवेश करते हुए हजारों लोगों को रोजगार देंगी। बीते तीन सालों में डिफेंस सेक्टर में कार्यरत देशी और विदेशी कंपनियों ने कॉरिडोर में निवेश करने की पहल की है।

इसके तहत 55 बड़ी कंपनियों ने अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए कॉरिडोर में सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, इनमें से 19 बड़ी कंपनियों को बीते दिनों राज्य में एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने 55 हेक्टेयर जमीन अलॉट कर दी हैं।

डिफेंस के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को सबसे बड़ा हब बनाने के लिए डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर में तेजी से कार्य किया जा रहा है. डिफेंस कॉरिडोर में हुए इन निवेश से स्टेट डिफेंस प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से बढ़ेगा।
राज्य सरकार के अनुसार यूपीडा ने विभिन्न कंपनियों से मिले प्रस्तावों पर कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ नोड में 19 इंटरनेशनल कंपनियों को 55.4 हेक्टेयर जमीन अब तक अलॉट की है। इसमें एंकर रिसर्च लैब एलएलपी सबसे अधिक 550 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

कंपनी को यूपीडा ने 10 हेक्टेयर जमीन अलॉट की है। इसी प्रकार सडिकेट इनोवेशन इंटरनेशनल को भी 10 हेक्टेयर जमीन अलॉट की गई हैं, ये कंपनी 150 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। 100 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली जय साई अनु ओवरसीज को 4.5 हेक्टेयर जमीन, 98.25 करोड़ रुपए का निवेश कर रही मिल्कर डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड को चार हेक्टेयर जमीन तथा 40 करोड़ का निवेश कर रही ट्रैकट्रिक्स आप्टो डायनामिक को दो हेक्टेयर जमीन अलॉट कर दी गई है।

इसके अलावा एलेन एंड एलवेन, नित्य क्रिएशन इंडिया, पीबीएम इंसोलेशन प्राइवेट लिमिटेड, दीप एक्सप्लो इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड , एडवांस फायर एंड सेफ्टी , ट्रैकट्रिक्स आप्टो डायनामिक, क्रिमसन एनर्जी एक्सपोर्ट, पी-2 लाजिटेक तथा कोबरा इंडस्ट्रीज को भी फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। जल्दी ही उक्त कंपनियां अपनी फैक्ट्री लगाने की कारवाई शुरू करेंगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2018 में इंवेस्टर्स समिट के दौरान यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। तब ये ऐलान हुआ था कि प्रदेश सरकार लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, झांसी, आगरा, और अलीगढ़ नोड में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित कर रही है।

वहीं फरवरी 2020 को लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरान डिफेंस प्रोडक्ट से जुड़ी देशी और विदेशी कंपनियों ने कॉरिडोर में निवेश के लिए 50 हजार करोड़ के एमओयू किए थे।

अधिकारियों के अनुसार अलीगढ़ नोड में फैक्ट्री लगाने के लिए 29 कंपनियों ने अपने प्रपोजल सरकार को सौंपे और फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इसी प्रकार लखनऊ नोडल में 11, झांसी नोड में छह, कानपुर नोड में आठ कंपनियों ने फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

संबंधित पोस्ट

भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान बने पिछड़ा राज्य आयोग सदस्य

navsatta

Pakistan: इमरान खान ने जमकर की मोदी सरकार की तारीफ

navsatta

बुजुर्ग की हत्या को बिजली गिरने से मौत बता रहे थानेदार निलंबित

navsatta

Leave a Comment