Navsatta
राज्य

मास्क का उपयोग करते रहे, सोशल डिस्टेंश का पालन करें , हैण्ड सैनिटाइजर का उपयोग करना न भूले -मोनिका एस० गर्ग

किशन पाठक

सुल्तानपुर, नवसत्ता : राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव मोनिका एस. गर्ग का आगमन जनपद सुलतानपुर में हुआ, जहाँ नोडल अधिकारी द्वारा पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सलामी ली गयी तत्पशचात उनके द्वारा जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कोविड-19 के विषय पर गोष्ठी की गई गोष्ठी के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा कहा गया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप शहरों व गाँवों में तेजी से लोगो को संक्रमित कर रहा है, जिससे लोग अपनी जान तथा रिश्तेदारों को खो रहे है । महामारी के समय लोगो को अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी है मास्क का उपयोग करते रहे, सोशल डिस्टेंश का पालन करें , हैण्ड सैनिटाइजर का उपयोग करना न भूले पिछले 1 वर्षों से कोरोना के बचाव के उपाय चल रहा हैै , जिसे सभी को पालन करना चाहिए।

लापरवाही न करें, जिससे हम संक्रमित हो जाए सभी को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है तथा वैक्सीन के सम्बन्ध में जो भ्रांतिया फैली है उसे दूर कर लोगों को जागरुक करना है भ्रम की स्थिति को दूर करने हेतु जारुकता कार्यक्रम चलाया जाए और सभी इस संकट की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए घरों में सुरक्षित रहकर जरुरतमंद की सेवा भी की जाए नोडल अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

संबंधित पोस्ट

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 158 निर्वाचन कार्मिक 8 अप्रैल को प्रशिक्षण न लेने पर एफआईआर दर्ज कराकर करे कार्यवाही: डीएम

navsatta

सांसदों के व्यवहार से वेंकैया नायडू दुखी, बोले- यह निलंबन पहली बार नहीं हुआ है

navsatta

सर्वदलीय बैठक में नहीं दिखे पीएम मोदी, विपक्ष ने पेगासस समेत कई मुद्दों पर उठाई चर्चा की मांग

navsatta

Leave a Comment