Navsatta
क्षेत्रीयचुनाव समाचार

चार दिवसीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतगणना कार्मिक अनिवार्य रूप से 1 मई को ले प्रशिक्षणअन्यथा उनके विरूद्ध निर्वाचन कार्य में व्यवधान मानते हुए विधिसम्मत की जाएगी कार्यवाही : सीडीओ

रायबरेली, नवसत्ता :

जिला निर्वाचन अधिकारी (पं)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं)/ मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतगणना कार्य में लगाए गए कार्मिकों का प्रशिक्षण 27 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक आयोजित था, जिसमें कतिपय कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं किया गया,जो निर्वाचन कार्य में व्यवधान का द्योतक है। दिनांक 27 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 की अवधि में प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे कार्मिकों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह दिनांक 01 मई 2021 को प्रातः 10 बजे से फीरोजगांधी महाविद्यालय में आयोजित होने वाले विशेष प्रशिक्षण सत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें,अन्यथा उनके विरूद्ध निर्वाचन कार्य में व्यवधान मानते हुए विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए सम्बन्धित कार्मिक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों का यह दायित्व होगा कि अपने विभाग से सम्बन्धित उपरोक्त प्रशिक्षण सत्र से अनुपस्थित कार्मिकों को अनिवार्य रूप से दिनांक 01 मई 2021 को आयोजित विशेष प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण हेतु उपस्थित कराया जाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता को गम्भीरतापूर्वक लिया जायेगा।

संबंधित पोस्ट

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

navsatta

सीआईएससीओ में छात्र को 14.85 लाख पैकेज का जॉब ऑफर

navsatta

UP Lok Sabha Election Result: रामपुर में भाजपा के घनश्याम लोधी व आजमगढ़ में निरहुआ की शानदार जीत

navsatta

Leave a Comment