Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 30 अप्रैल 2021

संवाददाता : गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता :

कोविड-19 की आज की पॉजिटिव की संख्या
दिनांक 29 अप्रैल 2021 को प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 167 (देर रात) कुल – 167
आज शाम तक प्राप्त पॉजिटिव संख्या – 169
कोविड – 19 की आज नेगेटिव प्राप्त की संख्या – 1380
कोविड – 19 की आज रिकवर्ड प्राप्त रिपोर्ट की संख्या – 364
कोविड – 19 की आज जांच किये गए सैंपल की संख्या 1539 आरटीपीसीआर, 4963 एंटीजेन, 2 ट्रूनेट, कुल 6504 सैंपल की जांच की गयी
कोविड – 19 की जांच के लिए जिले अभी तक कुल एकत्र किये गए सैंपल की संख्या – 604702
3428 लोगो के सैंपल रिपोर्ट आना शेष है
कुल पॉजिटिव केस – 13527
कुल नेगेटिव रिपोर्ट – 587747
एक्टिव केस – 3945
रिकवर्ड केस – 9362
मृत्यु – 220
होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजो की संख्या – 2661
एल – 2 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या -195
एल – 3 कोविड – 19 चिकित्सालय में इलाज किये जा रहे पॉज़िटिव केस की संख्या – 25

आज जिले के 20 वैक्सीनेशन सेंटर्स/ब्लॉक में से 19 सेंटर्स/ब्लॉक में वैक्सीन लगाईं गई जिसमे तय लक्ष्य को प्राप्त करने में 103.9 प्रतिशत वैक्सीन लगा कर जिला अस्पताल रायबरेली(सीएचओ हॉल) प्रथम स्थान पर रहा, लालगंज 75 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा एम्स रायबरेली 58.3 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 3.3 प्रतिशत के साथ नसीराबाद सबसे पीछे रहा।

स्रोत: हेल्थ बुलेटिन/2020-21/30.04.2021 (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली)

संबंधित पोस्ट

देश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 260 मरीजों की हुई मौत

navsatta

82 वर्षीय वृद्ध महिला ने होम आइसोलेशन में रहकर दिया कोरोना को मात

navsatta

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी आये कोरोना की चपेट में

navsatta

Leave a Comment