Navsatta
क्षेत्रीयमुख्य समाचारस्वास्थ्य

एम्स रायबरेली में कोविड एल-3 विभाग तैयार, सोमवार से होगी शुरुआत

राय अभिषेक

एम्स रायबरेली में कोविड एल-3 के लिए पचास बेड तैयार,सोमवार दिनांक 26 अप्रैल 2021 से भर्ती हो सकेंगे मरीज

ऑक्सिजन की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने दिया मौखिक आश्वासन

केवल रेफ़रल मरीजों का होगा इलाज

 

रायबरेली,नवसत्ता: कई दिनों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार सोमवार दिनांक 26 अप्रैल 2021से रायबरेली एम्स में कोविड पेशेंट भर्ती हो सकेंगे।ज़िला प्रशासन से आक्सीजन की आपूर्ति का आश्वासन मिलने के बाद सोमवार से यहां रेफरल मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा।

दरअसल प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं वाले अखबारी बयान के बीच एक खबर यह भी है।खबर यह कि रायबरेली एम्स में 50 बेड का एल-3 हॉस्पिटल पिछले कई दिनों से तैयार था लेकिन ऑक्सीजन  की पर्याप्त आपूर्ति न होने से मरीज़ नहीं भर्ती किये जा रहे थे


रायबरेली में हर रोज़ 6-7 मौतों का सरकारी आंकड़ा है।ऐसे में एम्स एल-3 की सुविधाओं के साथ तैयार है। ऑक्सीजन आपूर्ति का आश्वासन अगर पहले मिल जाता तो इस हफ्ते ही इसे शुरू किया जा सकता था। लेकिन कहते हैं देर आयद दुरुस्त आयद,अब जबकि ज़िला प्रशासन ने एम्स को अनवरत ऑक्सीजन आपूर्ति का आश्वासन दे दिया है तो सोमवार से इसे चालू कर दिया जाएगा।


जानकारी के मुताबिक एम्स ने 50 बेड का एल-3 अस्पताल कई दिन पहले तैयार कर लिया था। ज़िला प्रशासन से आश्वासन मिलने में देरी के चलते इसे शुरू नही किया जा सका था।एम्स ने इसके लिए जिलाधिकारी को चिट्ठी भी लिखी थी।कई दिनों के इंतज़ार के बाद आश्वासन मिला तो अब इसे सोमवार से शुरू किया जाएगा।
रायबरेली में बेड और ऑक्सीजन न मिलने के कारण हर रोज़ होती मौतों में यक़ीनन इसके शुरू होने से कुछ कमी ज़रूर आएगी।

संबंधित पोस्ट

मनीष गुप्ता हत्याकांड में बढ़ी सियासत, परिजनों से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव

navsatta

धनतेरस पर आभूषण विक्रेताओं को बिक्री में 20 प्रतिशत वृ्द्धि की उम्मीद

navsatta

विनय तिवारी देवरिया जिले से भरतनाट्यम में ग्रेड पाने वाले पहले कलाकार बनें

navsatta

Leave a Comment