अक्षय मिश्रा
रायबरेली- पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन पर अपराध और अपराधियों पर लगातार सिकंजा कसा जा रहा है, इसी तर्ज पर लालगंज के चालबाज गांजा तस्कर को गांजे 2 किग्रा गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अभियुक्त सर्वेश तिवारी पुत्र महावीर तिवारी निवासी आदर्श नगर गोविंदपुर वलौली थाना लालगंज जनपद रायबरेली को डलमऊ रोड ओवर ब्रिज के पास कस्बा लालगंज में 2 किलोग्राम व 100 ग्राम नाजायज गांजा व एक स्पलेंडर प्लस मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध युवक के खिलाफ कोतवाली लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 112/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत करा कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है,इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक महेश यादव व कांस्टेबल महेश विश्वकर्मा कांस्टेबल भूपलाल की अहम भूमिका रही है।