Navsatta
खास खबरदेशस्वास्थ्य

कोरोना वायरस के 1,086 नए मामले आये सामने, 71 की मौत

नयी दिल्ली,नवसत्ता: पिछले 24 घण्टे में कोरोना वायरस के 1,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,30,925 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,871 रह गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के 71 और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,487 हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,871 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 183 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.23 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.22 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,24,97,567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 185.04 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 71 मामले सामने आए, जिनमें से 66 मामले केरल के थे. अभी तक कुल 5,21,487 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 1,47,793, केरल के 68,196, कर्नाटक के 40,055, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,154, उत्तर प्रदेश के 23,497 और पश्चिम बंगाल के 21,199 लोग शामिल थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

संबंधित पोस्ट

पेयजल योजना में 450 करोड़ घोटाले का आरोप, दो दर्जन अधिकारियों पर एफआईआर

navsatta

ईएमबी सॉफ्टवेयर से 100 प्रतिशत बिलिंग करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

navsatta

क्या है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट,और क्यों हो रहा है इसका विरोध

navsatta

Leave a Comment