Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

हिरासत में प्रियंका ने पीएम मोदी से पूछा, किसानों को कुचलने वाला केंद्रीय मंत्री का बेटा अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं?

priyanka ask pm modi
लखनऊ,नवसत्ता:बीते 30 घंटे से सीतापुर में हिरासत में रखी गईं कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने किसानों को कुचलने वाला वीडियो दिखाकर लखनऊ में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि अभी तक घटना का दोषी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है।

 

प्रियंका ने वीडियो दिखा कर पीएम मोदी से पूछा कि क्या आप ने ये वीडियो देखा है जिसमें मंत्री पुत्र द्वारा गाड़ी से किसानों को कुचला जाना साफ दिख रहा है।प्रियंका ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि अभी तक मंत्री के पुत्र को गिरफ्तार क्यों नही किया गया है। जबकि मुझे बिना किसी अपराध के बीते 30 घंटों से हिरासत में रखा गया है।प्रियंका ने पीएम मोदी से कहा कि आप आजादी का अमृत महोत्सव मनाने राजधानी लखनऊ आएं हैं,आपको याद रखना चाहिए कि  देश को आजाद कराने में किसानों का अहम योगदान था। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्हें लखीमपुर खीरी जाकर किसानों की पीड़ा समझनी चाहिए।

संबंधित पोस्ट

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर-दफ्तर पर आईटी रेड

navsatta

विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14.64 करोड़

navsatta

सऊदी अरब के अबहा एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला, आठ लोग घायल

navsatta

Leave a Comment