Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

पशुपालन विभाग में हुई ठगी मामले में रिटायर्ड आईपीएस अफसर समेत 20 पर लगा गैंगस्टर, भेजे गये जेल

लखनऊ,नवसत्ता: पशुपालन विभाग में कारोबारियों को आटा-नमक का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी मामले में रिटायर्ड आईपीएस अफसर समेत 20 पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपितों में गैंग लीडर आशीष राय के अलावा सेवानिवृत आइपीएस अरविंद सेन समेत 20 लोग शामिल हैं.

इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबु शुक्ला के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई है. अब सभी आरोपी जेल में बंद हैं. गिरोह में सचिवालय में तैनात तीन निजी सचिव और सिपाही शामिल थे.

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक उक्त गिरोह गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली व मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के बड़े कारोबारियों को यूपी में ठेका दिलाने के नाम पर फुसलाते थे. फिर उन्हें सरगना आशीष से विधान भवन में मिलवाया जाता था.

आशीष विधान भवन स्थित अधिकारियों व मंत्रियों के कमरे में बैठकर खुद को उनका करीबी बताकर काम दिलवाने का भरोसा दिलाता था. इसके बाद गिरोह अलग-अलग मदों में करोड़ों रुपये हड़प लेते थे. व्यापारियों के विरोध करने पर गिरोह में शामिल पत्रकार और पुलिस अधिकारी से उन्हें धमकी दिलवाई जाती थी.

संबंधित पोस्ट

हनी ट्रैप के विरुद्ध विशेष सचिव ने दर्ज करायी एफआईआर

navsatta

उत्तर प्रदेश में चार साल में 82 लाख करोड़ से भी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मास्टर प्लान तैयार

navsatta

अखिलेश यादव ने दी सफाई-योगी सरकार के खात्मे के लिए कहा था, प्रधानमंत्री की उम्र लंबी हो

navsatta

Leave a Comment