Navsatta
Uncategorized

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ केओएसडी के परिसरों पर आयकर के छापे

इंदौर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (KAMAL NATH OSD) प्रवीण कक्कड़ के आवास एवं उनसे जुड़े अन्य परिसरों पर आयकर विभाग ने रविवार को छापे मारे. आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की दिल्ली से आयी टीम ने कक्कड़ के यहां विजय नगर स्थित आवास और उनसे संबंधित कुछ अन्य परिसरों पर छापे मारे.

सूत्रों ने बताया कि आयकर के छापों के दौरान जब्त दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है. कक्कड़ राज्य पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं. उन्हें गत दिसंबर में राज्य में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का ओएसडी नियुक्त किया गया था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रतलाम के निवर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया जब केंद्र की पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में मंत्री थे, तब कक्कड़ उनके भी ओएसडी रहे थे.

कक्कड़ का परिवार हॉस्पिटैलिटी समेत विभिन्न क्षेत्रों के कारोबार से जुड़ा है. इंदौर, भोपाल, गोवा और दिल्ली के 50 लोकेशन पर छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि भोपाल में प्रतीक जोशी के आवासीय परिसर में छापेमारी के दौरान कैश मिला है.

संबंधित पोस्ट

रिटायर्ड आईपीएस भवेश कुमार होंगे मुख्य सूचना आयुक्त

Editor

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार, 652 की मौत

Editor

संसद के कानूनों में स्पष्टता नहीं रही: एनवी रमना

navsatta

Leave a Comment