Navsatta
चर्चा में

मिनिमम बैलेंस पर पीएनबी ने ग्राहकों से वसूले 278.66 करोड़

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में खातों में मिनिमम बैलेंस न होने के कारण ग्राहकों के खातों से जुर्माने के रूप में 278.66 करोड़ की वसूली की है. मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में खाताधारकों से वसूली गई राशि पर पीएनबी से बचत और चालू खाते में न्यूनतम शेष राशि नहीं बनाए रखने के बारे में जानकारी मांगी थी. यह रकम देशभर में लगभग 1 करोड़ 27 लाख ग्राहकों से वसूली गई. पीएनबी के आंकड़ों के अनुसार 278.66 करोड़ की जुर्माना राशि पिछले वित्तीय वर्ष (2017-18) में वसूली गई राशि से 32% अधिक है. बैंक ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान पीएनबी ने 1,22,53,756 के सेविंग अकाउंट से 226.36 वसूले, जबकि 5,37,692 करोड़ से करंट अकॉउंट से 52.30 करोड़ वसूले. गौर ने कहा “बैंक द्वारा खातों में न्यूनतम राशि नहीं रखने के लिए यह जुरमाना लगाया गया है. कहा गया है उन्होए कहा “बड़े जनहित में इसकी तत्काल समीक्षा की जानी चाहिए और इस तरह के सभी दंड शुल्क की वसूली तत्काल प्रभाव से रोक दी जानी चाहिए.

संबंधित पोस्ट

प्रदूषण पर केंद्र और दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी- 24 घंटे में उठाएं कदम वरना कोर्ट देगा आदेश

navsatta

अतीक-अशरफ हत्या मामले की जांच करेंगे हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति, तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन

navsatta

जन चौपाल में बोले पीएम मोदी- किसान भाइयों का सम्मान और अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध

navsatta

Leave a Comment