Navsatta
चर्चा में

मिनिमम बैलेंस पर पीएनबी ने ग्राहकों से वसूले 278.66 करोड़

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में खातों में मिनिमम बैलेंस न होने के कारण ग्राहकों के खातों से जुर्माने के रूप में 278.66 करोड़ की वसूली की है. मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में खाताधारकों से वसूली गई राशि पर पीएनबी से बचत और चालू खाते में न्यूनतम शेष राशि नहीं बनाए रखने के बारे में जानकारी मांगी थी. यह रकम देशभर में लगभग 1 करोड़ 27 लाख ग्राहकों से वसूली गई. पीएनबी के आंकड़ों के अनुसार 278.66 करोड़ की जुर्माना राशि पिछले वित्तीय वर्ष (2017-18) में वसूली गई राशि से 32% अधिक है. बैंक ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान पीएनबी ने 1,22,53,756 के सेविंग अकाउंट से 226.36 वसूले, जबकि 5,37,692 करोड़ से करंट अकॉउंट से 52.30 करोड़ वसूले. गौर ने कहा “बैंक द्वारा खातों में न्यूनतम राशि नहीं रखने के लिए यह जुरमाना लगाया गया है. कहा गया है उन्होए कहा “बड़े जनहित में इसकी तत्काल समीक्षा की जानी चाहिए और इस तरह के सभी दंड शुल्क की वसूली तत्काल प्रभाव से रोक दी जानी चाहिए.

संबंधित पोस्ट

उन्नाव मर्डर केस: निर्भया को न्याय दिलाने वाली एडवोकेट सीमा कुशवाहा लड़ेंगी हत्या का केस

navsatta

नरेंद्र गिरी मौत केस: सीबीआई को मिली तीनों आरोपियों की रिमांड

navsatta

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद

navsatta

Leave a Comment