Navsatta
खास खबर

जनपद के अनूठे पं. राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति परीक्षा में 1531 परीक्षार्थी हुए शामिल

चार वर्षों तक मेधावियों को मिलेगी हजारों की धनराशि

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर (नवसत्ता):- राज्यपाल द्वारा सम्मानित आदर्श शिक्षक पं. राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा कादीपुर तहसील के चार निर्धारित केन्द्रों श्रीमती राजकुमारी मिश्रा इ.का. सूरापुर जिसमें 426 छात्र छात्राएं, सन्त तुलसीदास पीजी कालेज में 976, सरस्वती इन्टर कालेज उमरी में 260 व हीरावती मिश्रा इ. का. दोस्तपुर में 249 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। उक्त मेधावी परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सत्यपथ फाउंडेशन की तरफ से क्रमानुसार कक्षा 9 से 12 तक हर वर्ष 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार और 12 हजार छात्रवृत्ति दी जाएगी।

तहसील क्षेत्र में पहली बार आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों में खूब उत्साह दिखा। सत्या माइक्रो कैपिटल के सीईओ व एमडी विवेक तिवारी ने बताया कि सत्यपथ फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा और 1 मई को उत्तीर्ण मेधावियों के खाते में छात्रवृत्ति भेज दी जाएगी व बताया कि तहसील के चारो परीक्षा केंद्रों पर 1531 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

उक्त परीक्षा के लिए 1916 छात्र- छात्राओं ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 1531 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए जिन्हें संस्थान की तरफ से एक नयी व्यवस्था की शुरुआत कर उन्हें लंच पैकेट व गिफ्ट पैक दिया गया जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे तथा इस व्यवस्था की रास्ते भर सराहना भी किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वयं संस्थान एम डी विवेक तिवारी ने पहुंच व्यवस्था का जायजा लिया तथा परीक्षार्थियों से उनका हालचाल भी पूछा। श्री तिवारी कादीपुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राम मिलन तिवारी के बड़े पुत्र हैं जिन्होंने अपने शिक्षक बाबा स्व राधेश्याम तिवारी के सम्मान में छात्रवृत्ति परीक्षा की इस वर्ष से शुरुआत किया जिसकी काफी सराहना कादीपुर में ही नहीं पूरे जनपद में किया जा रहा है।

उक्त मेधावी प्रतियोगी परीक्षा सम्पन्न कराने में शिक्षक राम विनय सिंह, विजयधर मिश्र, रत्नेश तिवारी, रितेश दूबे, उदय सिंह, अम्बरीश मिश्र, प्रदीप तिवारी, देवव्रत पांडेय, अंकित पांडेय, दीपेश सिंह, अंकुर, हिमांशु, सत्यम, सौरभ, शिवकुमार, अन्तिम मिश्र, अवनीश, चन्दन, अभिषेक आदि का विशेष सहयोग रहा।

संबंधित पोस्ट

म्यूजिक वीडियो ‘किलर हसीना’ रिलीज 

navsatta

किन्नौर-हरिद्वार हाईवे पर लैंडस्लाइड, मलबे में दबी बस समेत कई गाडिय़ां, 40 से ज्यादा यात्री लापता

navsatta

वेब-सीरीज़ ‘रंगबाज़-डर की राजनीति’ का ट्रेलर जारी

navsatta

Leave a Comment