Navsatta
खास खबर

डीजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया विरोध

सुल्तानपुर, नवसत्ता:- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेशीय अध्यक्ष योगेश त्यागी एवं कार्यसमिति के आह्वान पर जनपद सुलतानपुर के अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी तथा कार्यसमिति के निर्देश पर विभाग द्वारा जबरन बिना संसाधनों यथा प्रत्यंक विद्यालयों में टेबलेट एव सिम उपलब्ध कराये आनलाइन उपस्थिति व डिजिटलाइजेशन के विरोध में तथा बेसिक शिक्षकों के 18 सूत्रीय मॉग पत्र के समर्थन में पूरे प्रदेश के साथ जनपद में भी विरोध जताया जिसमें कादीपुर तहसील के सभी ब्लाकों के अध्यापकों द्वारा काली पट्टी बॉध कर अपने अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य किया गया।

क्षेत्रीय इकाई संरक्षक व संयुक्त मंत्री योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह सिलसिला 5 मार्च तक अनवरत चलता रहेगा और यदि सरकार द्वारा उक्त के क्रम मे यथोचित पहल नहीं की  जाती तो आगामी 11 मार्च को जनपद सुलतान पुर के समस्त बेसिक शिक्षक जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शान्ति पूर्वक किया जायेगा ।

इस क्रम में कादीपुर क्षेत्रीय इकाई संरक्षक व प्रान्तीय कार्यसमिति संयुक्त मंत्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रामचन्दर वर्मा, मन्त्री शेर बहादुर शुक्ल, वरिष्ठ उपा सुशील मिश्र, कोषाध्यक्ष लालजी वर्मा, करौदी कला ब्लाक से संजय सिंह, सन्दीप सिंह, अखण्ड नगर से राधवेन्द्र यादव, रामअ चल गौतम, दोस्तपुर से महेश चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, जोगीलाल के साथ सभी विद्यालयों के सभी अध्यापको द्वारा प्रतीकात्मक विरोधस्वरूप काली पट्टी बॉध कर शिक्षण कार्य किया गया। इस अवसर पर योगेन्द्र प्रताप सिंह, लाल चन्द, श्रवण कुमार, छोटेलाल, रमेश कुमार, ओमप्रकाश व प्रान्तीय कार्य समिति के संयुक्त मन्त्री ने यह भी कहा कि  संसाधनों के अभाव में शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के क्रम में यह विरोध अनवरत जारी रहेगा

संबंधित पोस्ट

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बदसलूकी की शिकार महिलाओं से मिलीं प्रियंका,चुनाव रद करने की मांग

navsatta

एके शर्मा ने किया वाराणसी के पहले स्मार्ट बस स्टेशन का शुभारंभ

navsatta

काबुल: हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें सस्पेंड

navsatta

Leave a Comment