Navsatta
खास खबर

वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल रशीद के निधन से शोक, अंतिम संस्कार में भारी भीड़

 

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर, नवसत्ता  :– बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल रशीद खान के निधन से तहसील परिसर में शोक व्याप्त हो गया व सभी अपने चहेते अधिवक्ता के निधन की सूचना पर उनके आवास की तरफ दौड़ पड़े।कादीपुर की धरोधर व बाबूजी के नाम से प्रसिद्ध पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ अब्दुल रशीद खान के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे दो मिनट का मौन रखा जहां अध्यक्ष रंजीत सिंह सचिव लालचन्द्र शुक्ला रनबहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर पांडेय दयाराम पान्डेय कृष्ण कुमार तिवारी के के तिवारी अलीम राइन एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दिया।

बाबूजी के निधन को तहसील की वकालत व वकालत खाने का एक निधि खो जाना बताया गया तथा इसे अपूर्णीय क्षति कहा गया। वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल रशीद साहब केवल अधिवक्ता ही नहीं थे उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में एक धाक जमाया था तथा चांदा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे और जिनकी राजनीतिक सक्रियता से उन्हें उत्तर प्रदेश शासन ने हज कमेटी का सदस्य भी बनाया और उसे वे बखूबी निभाया।वकालतखाने में भी एक लम्बा सफर उन्होंने बहुत ही शालीनता से व्यतीत किया और सभी के प्रिय रहे जिन्होंने बार एसोसिएशन कादीपुर को समृद्ध करने तथा नए नए न्यायालय लाने में कामयाब भी रहे।ऐसे अधिवक्ता के निधन जिन्होंने जिला व उच्च न्यायालय तक पहुंच अपने तर्कों से सभी को आश्चर्यचकित कर देते रहे जिनकी विद्वता के सभी कायल भी रहे जिन्हें न्यायालय तक सम्मान देता था उनके चले जाने से तहसील क्षेत्र में एक रिक्तता दिखी।

संबंधित पोस्ट

सिद्धू ने संभाला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार

navsatta

9 जून से जिले में सीरो सर्वे

navsatta

पांच साल में फिर द्वापर की सप्तपुरियों सरीखी होगी मथुरा

navsatta

Leave a Comment