Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरस्वास्थ्य

9 जून से जिले में सीरो सर्वे

गरिमा

रायबरेली, नवसत्ता : कोरोना संक्रमण से उबर चुके लोगों में एंटीबाडी बनी है या नहीं इसका पता लगाने के लिए नौ जून से जिले में सीरो सर्वे शुरू हो रहा है – यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. वीरेन्द्र सिंह ने दी | उन्होंने बताया- नौ जून से शुरू होने वाला यह अभियान 11 जून तक चलेगा | कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण का फैलाव और संक्रमण का स्तर इस सर्वे के माध्यम से पता लगाया जायेगा |

 

सीएमओ ने बताया- जिले में 31 साइट्स का चयन किया गया है जिसमें 3 शहरी व 28 ग्रामीण हैं | यह सर्वे 12 टीमों के माध्यम से सम्पन्न होगा | हर टीम में चार सदस्य होंगे जिसमें एक मेडिकल ऑफिसर, एक लैब टेक्नीशियन, एक एएनएम और एक आशा कार्यकर्ता होगी | हर टीम अपने क्षेत्र को चार भागों में बांटेगी और हर भाग के 6 घरों से 18 वर्ष की आयु से अधिक के दो पुरुष और दो महिला तथा 18 वर्ष से कम आयु के दो लोगों के रक्त के नमूने लिए जायेंगे | यह नमूने व्यक्ति की लिखित सहमति के बाद ही लिए जाएंगे |
सीएमओ ने बताया सीरो सर्वे के माध्यम से यह पता लगाया जाता है कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हुयी है और कितने प्रतिशत लोगों में हर्ड इम्यूनिटी विकसित हुयी है | लोगों के शरीर से खून लेकर उसकी जांच की जाती है जिससे शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी का पता लगाया जाता है |
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) डी. एस. अस्थाना ने बताया-

जनसमूह का चुनाव2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है | एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए यह रक्त के नमूने लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भेजे जायेंगे | इसके परिणाम से ही कोरोना की रोकथाम के लिए योजना बनायी जाएगी | डीएचईआईओ ने बताया | कुल 744 रैंडम सैंपल लिए जायेंगे जिसमें 72 शहरी और 672 ग्रामीण क्षेत्रों से लिए जायंगे इसके अलावा 42 सैंपल उन लोगों के लिए जायंगे जो कोरोना से पिछले के माह में संक्रमित हो चुके हैं |

संबंधित पोस्ट

सीएम योगी ने आधुनिक हिन्दी के जनक की ‘दिव्य प्रतिमा’ का किया अनावरण

navsatta

तालठोक कर महिला पहलवानों ने दी पटकनी

navsatta

इजरायल-हमास युद्ध पर बयान से फैला उन्माद तो होगी कार्रवाईः सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment