Navsatta
खास खबर

बरवारीपुर गांव के शिवम द्विवेदी सब रजिस्ट्रार व कटसारी के अनुपम मिश्र बने डिप्टी जेलर, क्षेत्र में प्रसन्नता

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर, नवसत्ता,:- अगस्त 2023 में प्रवर्तन अधिकारी पद पर चयनित शिवम द्विवेदी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की संयुक्त राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम में सब रजिस्ट्रार पद पर  सफलता प्राप्त कर जनपद एवम कादीपुर तहसील का नाम रोशन तो किया ही है अपने गांव बरवारीपुर की प्रतिष्ठा के साथ अपने माता-पिता की प्रतिष्ठा में भी चार चांद लगा दिया वहीं तहसील कादीपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता व बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष जनार्दन मिश्र के बेटे सरस्वती विद्या मंदिर के ही छात्र अनुपम मिश्र का उक्त परीक्षा में डिप्टी जेलर पद पर चयन हुआ है जिससे क्षेत्र में प्रसन्नता के साथ कटसारी गांव का भी नाम रोशन हुआ।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 22 दिसंबर 2023 को आयोजित विभिन्न पदों की मेन्स परीक्षा में 451अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए जिनकी 8 जनवरी से 12 जनवरी 2024 के मध्य साक्षात्कार हुआ जिसमें 251 अभ्यर्थी सफल हुए । उक्त परीक्षा में सब रजिस्ट्रार पद पर 20 अभ्यर्थी सफल हुए जिसमें शिवम द्विवेदी का पांचवां स्थान रहा तथा अनुपम मिश्र ने भी डिप्टी जेलर की कैटेगरी में स्थान प्राप्त किया जिससे दोनों के माता पिता व परिवारजनों ने में प्रसन्नता है।

जीवन बीमा निगम में कार्यरत कादीपुर तहसील के बरवारीपुर निवासी बंशराज द्विवेदी के पुत्रों रविशंकर द्विवेदी डी पी आर ओ निर्भय द्विवेदी नायब तहसीलदार पद पर पहले से ही कार्यरत हैं और तीसरे बेटे शिवम द्विवेदी का चयन सब रजिस्ट्रार पद पर होने से क्षेत्र में प्रसन्नता व्याप्त है।शिवम द्विवेदी का चयन इसके पहले संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में प्रवर्तन अधिकारी पद पर हुआ था। शिवम द्विवेदी तथा अनुपम मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर में एक ही साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे थे जिनका आपस में अच्छे अंक लाने की होड़ रहता था और दोनों के एक ही साथ एक ही परीक्षा में सफल होने पर सरस्वती विद्या मंदिर परिवार में भी काफी प्रसन्नता है व अनुपम के प्रधानाचार्य रहे बांके बिहारी पान्डेय तथा विद्या भारती परिवार ने दोनों बच्चों की सफलता पर बधाई प्रेषित किया है।

शिवम के सब रजिस्ट्रार पद पर चयनित होने से शुभचिंतकों विनोद पांडेय मालती सिंह अजय बहादुर सिंह योगेन्द्र प्रताप सिंह आशीष मिश्रा नरेंद्र पान्डेय अभय सिंह आशीष मिश्र विशाल मोदनवाल अधिवक्ता सन्तोष मिश्र आदि के अतिरिक्त क्षेत्रवासियों ने भी बधाइयां दी हैं तथा सुयोग्य पुत्रों के माता-पिता का आभार व्यक्त किया है

संबंधित पोस्ट

राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर करोड़ों के हेरा-फेरी के आरोप

navsatta

मेंडिस के अर्द्धशतक से विजयी श्रीलंका

navsatta

सुप्रीम कोर्ट में विजय माल्या के खिलाफ अवमानना मामले की टली सुनवाई

navsatta

Leave a Comment