Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व भजन संध्या कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के गाए गीत एवं भजन तथा निकली शोभायात्रा

रमाकांत बरनवाल 

सुल्तानपुर, नवसत्ता :- अयोध्या में जहां भव्य दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासी तैयारियां चल रही हैं वहीं राम के रंग में सुल्तानपुर जनपद भी पूरी तरह से राममय हो चला है व हर तरफ खास साज-सज्जा,विद्युत सजावट व भजन संध्या शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से समूचा जिला राममय हो चला है।

इसी कड़ी में सिविल लाइन क्षेत्र की सामाजिक संस्था महिला सखी के संयोजन में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीराम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम दरबार को खास तरीके से फूलों एवं दीपों से सजाया गया था। सायंकाल आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने पीताम्बर साड़ियां धारणकर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता जानकी की विधिविधान से पूजन अर्चन किया व महिलाओं ने प्रभु श्रीराम के भजन एवं गीतों को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सामाजिक संस्था महिला सखी अध्यक्षा नूपुर राजवर्धन महामंत्री शिल्पी पुरी, उपाध्यक्ष कंवल कौर,जसमीत,मनमीत कौर,कार्यकारिणी सदस्य मीनाक्षी,सिंपल,कोमल,अमृत कौर,प्रीति नामधारी,आरती नामधारी,लवली,रत्ना अग्रहरि,डिम्पी सहित संस्था की कई महिला कार्यकत्रियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

वहीं चांदा कस्बा स्थित नेताजी सुभाष सरस्वती शिशु मंदिर तथा मुड़िलाडीह बाजार स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर द्वारा श्रीराम की शोभायात्रा व भव्य झांकी निकाला गया चांदा में राम दरबार की झांकी के साथ रामधुन से वातावरण राममय हुआ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जटाशंकर मिश्र जिला प्रचारक अजेय जी विष्णु प्रताप मिश्र पंकज गोस्वामी मनोराम यादव सतीश शुक्ला राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर मुड़िलाडीह प्रधानाचार्य सुधाकर दत्त मिश्र की देखरेख व विद्यालय के समस्त आचार्य/आचार्या की व्यवस्था में श्रीराम जी की शोभायात्रा यात्रा कस्बे से प्रारम्भ कर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा जहां ग्रामीणों ने कलश लेकर चल रही महिलाओं के स्वागत के साथ पुष्प वर्षा किया तथा यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं का स्वागत किया।इस अवसर पर प्रवन्धसमिति संरक्षक नरसिंह नारायण सिंह अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह प्रबंधक रमाकांत बरनवाल व रामसागर दूबे ओमप्रकाश पान्डेय राममनि आत्रेय अनिल कुमार श्रीवास्तव रामदीप शर्मा कृष्ण मुरारी पूनम सिंह आचार्य गण उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

कोरोना के कारण ट्रांसफर पर लगी रोक हटी,अब यूपी में सरकारी अधिकारियों,कर्मचारियों के 15 जुलाई तक हो सकेंगे तबादले

navsatta

बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की मौत, बच्ची गंभीर रूप से घायल

navsatta

दृश्यम फिल्म्स की नई फिल्म ‘सिया’ 16 सितंबर को होगी रिलीज

navsatta

Leave a Comment