Navsatta
खास खबर

राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों की रही धूम, हुए आयोजन

रमाकांत बरनवाल
सुल्तानपुर,नवसत्ता :– संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर व करौदीकला के‌ स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान तथा सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड में स्वामी विवेकानंद की जयंती का आयोजन हुआ जहां स्वामी जी के विचारों को जीवन में अपनाए जाने का आग्रह किया गया। जयंती उपलक्ष्य में सन्त तुलसीदास महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन जिसमें विचार गोष्ठी व खेल प्रतियोगिता आयोजित हुआ। प्राचार्य प्रो राम नयन सिंह नें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ‘विवेकानंद का व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा’ विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेकानंद का जीवन और व्यक्तित्व राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र निर्माण की असीम ऊर्जा का स्रोत है। उनका व्यक्तित्व जिस रूप में भी भारतीय जनमानस के समक्ष आता है, वह एक नई प्रेरणा देने और सबको राष्ट्रीय निर्माण में प्रेरित करता है। गोष्ठी में पूर्व प्राचार्य प्रो जितेंद्र तिवारी व प्रो एस बी सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों की टीम मैत्री क्रिकेट मैच में भाग लिया जिसमें कर्मयोगी एकादश टीम का नेतृत्व प्रो जितेंद्र तिवारी और संत तुलसीदास एकादश टीम का नेतृत्व प्रो मदन मोहन सिंह ने किया जिस मैच में तुलसीदास एकादश टीम विजयी घोषित हुई तथा शिक्षा शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य राम कुमार रावत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया व प्रतियोगिता का संयोजन नीरज तिवारी ने किया। इस अवसर पर डा हरेंद्र कुमार सिंह, डॉ संजीव रतन गुप्ता,संजय कुमार सिंह
डा करुणेश भट्ट, डॉ कीर्ति कुमार पांडेय, डा चंद्र प्रकाश यादव, मो इसरार संजय मिश्र, नरेंद्र कुमार अखिलेश यादव, आरजू मिश्रा, अंकित कुमार मनोज कुमार, राकेश द्विवेदी, शनि कुमार शुक्ला, डा राजकुमार सिंह, शनि कुमार पांडेय, निधि सिंह, अवनीश कुमार पांडेय, डा वन्दना मिश्र, डा प्रज्ञा बरनवाल, डा राम धीरज यादव, उमाशंकर गुप्ता एवं प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

वहीं स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान करौदीकला में जयंती समारोह में निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें प्रिया तिवारी प्रथम रही व नेहा यादव दूसरे तथा तीसरे स्थान पर मुस्कान रही। सरस्वती गीत कामिनी तथा भाषण तनिष्क उपाध्याय व स्वागत गीत शिवांशी उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। दयाशंकर यादव ने इस अवसर पर कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के भीतर जोश व उत्साह का संचार किया जिन्हें अनंतकाल तक याद किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवकुमार सुधाकर महेंद्र यादव धीरज सिंह संजय प्रजापति दीपेश सिंह अभिषेक उपाध्याय कमला विश्वकर्मा राकेश कुमार अंकित मिश्र उपस्थित रहे व कार्यक्रम संचालन आलोक कुमार व अंतिम मिश्र ने किया तथा प्रबंधक अम्बरीष मिश्र ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।

सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने विवेकानंद जयंती अवसर पर स्वामी जी के व्यक्तित्व व कर्तृत्व पर विचार व्यक्त किया तथा पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार पांडेय प्रान्त प्रमुख पूर्व छात्र परिषद राजकुमार अम्बरीष सिंह भाजपा के सुभाष चन्द्र डा शनि शुक्ला उपाध्यक्ष रमाकांत बरनवाल आदि ने भी स्वामी जी के उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत बोधवाक्य पर अपने विचार व्यक्त करते हुए युवकों को अपने लक्ष्य पर चलने का आग्रह हुआ।

संबंधित पोस्ट

अंसारी बंधुओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं मायावती

navsatta

मेगा स्टार चिरंजीवी ने जारी की अपने बेटे मेगा पावर स्टार राम चरण की तस्वीर…

navsatta

नौसेना ध्वज में बदलाव के बाद वायुसेना का नया कॉम्बैट यूनिफॉर्म

navsatta

Leave a Comment