Navsatta
खास खबर

अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास शान्तनु जी महाराज की कथा 16 से 18 नवम्बर कलान में

श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस संस्थापक प्रबंधक भोलानाथ सिंह ने किया आमंत्रित –

रमाकांत बरनवाल

सुलतानपुर(नवसत्ता ) :- कादीपुर तहसील के श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट कलान द्वारा आयोजित भव्य श्रीरामकथा का तीन दिवसीय आयोजन आगामी 16 नवम्बर से 18 नवम्बर तक अपराह्न 3 बजे से 6 बजे महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य आचार्य शान्तनु जी महाराज द्वारा श्रीरामकथा की अमृत वर्षा होगी। तीन दिवसीय उक्त ऐतिहासिक श्रीराम कथा के मुख्य आयोजक संस्थापक प्रबंधक श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस भोलानाथ सिंह ने उक्त अमृतमयी श्रीराम कथा में क्षेत्रवासियों को इस अविस्मरणीय पल के लिए आमंत्रित किया है जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों पर चलकर जीवन को अभिभूत करने का एक सुअवसर भी होगा।

आयोजकों में प्रबंधक श्री विश्वनाथ इन्टरमीडिएट कालेज एडवोकेट शशि प्रकाश सिंह व श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कुलानुशासक डा वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भैया’ ने बताया कि उक्त तीन दिवसों में क्षेत्र के संभ्रान्तजनों, जनप्रतिनिधियों सुलतानपुर की माननीया सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश शासन गिरीश चन्द्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा डा आर ए वर्मा व जिले के समस्त माननीय विधायक राजप्रसाद उपाध्याय राज बाबू, पूर्व मंत्री विधायक विनोद सिंह, लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा, विधायक कादीपुर विधानसभा क्षेत्र राजेश गौतम,

विधायक शाहगंज रमेश सिंह विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह प्रिंसू विधान परिषद सदस्य फूलपुर रामसूरत राजभर तथा सुलतानपुर के अतिरिक्त विभिन्न जिलों के भारतीय जनता पार्टी के माननीय जनप्रतिनिधिगण व जिले मन्डल के वरिष्ठ माननीय पदाधिकारीगण और भाजपा के माननीय पूर्व विधायक गण उक्त अवसर पर उपस्थित रहेंगे। कुलानुशासक डा वेद प्रकाश सिंह ने क्षेत्रीय धर्मप्रण जनमानस को अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास पूज्य आचार्य शान्तनु जी महाराज के उक्त दिव्य प्रवचन में पधारने का निवेदन किया व बताया कि ग्रामीण स्तर पर यह कथा अत्यंत अविस्मरणीय व अलौकिक तथा ऐतिहासिक होगा ।

संबंधित पोस्ट

अभिनेता संदेश गौर ने प्लाज़मा और प्लेटलेट्स डोनेट किया

navsatta

मातृ शक्ति के सशक्तिकरण पर सदैव रहा है सनातन का जोर : मुख्यमंत्री

navsatta

म्यूजिक वीडियो ‘बेबी दे एक चांस’ की शूटिंग सम्पन्न

navsatta

Leave a Comment