Navsatta
खास खबर

बिजली विभाग ने बिजली बकाए का 136270 राशि जमा कराए-

बिल संशोधन के अलावा बकाएदारों का कनेक्शन भी कटा 

कादीपुर, सुलतानपुर , (नवसत्ता ) :- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के बकाए बिल को डोर टू डोर जमा कराए जाने तथा बिलों की समस्याओं का निराकरण कराए जाने के क्रम में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कस्बे के राणा नगर व अनिरुद्ध नगर में संयुक्त रूप से कैम्प लगाकर जहां 136270 धनराशि के बकाए जमा कराए वहीं जिन उपभोक्ताओं के घर में मीटर नहीं था वहां मीटर भी लगाया गया।

अधिशासी अभियंता चन्द्र विन्दु प्रकाश के निर्देशन में लगाए गए कैम्प में मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों उपखण्ड अधिकारी राजकुमार यादव अवर अभियंता दीनदयाल यादव टेक्नीशियन प्रदीप यादव कमलेश पटेल मनीष सिंह सुनील रामबदन रामसंहार आदि ने बिजली बकाए जमा न करने पर डिस्कनेक्शन व नए मीटर लगाने के साथ बिजली का लोड विद्युत भार भी बढ़ाने के साथ गया बिलों का संशोधन भी हुआ।

अधिशासी अभियंता चन्द्र विन्दु प्रकाश ने बताया कि यह अभियान तहसील के सभी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है जिससे शासन की मंशा को मूर्त रूप दिया जा सके और उपभोक्ताओं को किसी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

संबंधित पोस्ट

बाकी के मुद्दों के लिए पीएम को पत्र लिखेगा संयुक्त किसान मोर्चा, आंदोलन पर 27 को होगा फैसला

navsatta

आर्यन ड्रग्स केस: समीर वानखेड़े को एनसीबी का बुलावा, दिल्ली के लिए रवाना

navsatta

“अफसोस आपन यूपी रहा फिसड्डी” गोवा में मिशन जल जीवन योजना पूरी, पीएम मोदी ने दी बधाई

navsatta

Leave a Comment