Navsatta
खास खबर

कजारिया’ टाइल्स शोरूम का कादीपुर कस्बे में हुआ शुभारंभ

भारत का नंबर एक ब्रान्डेड टाइल होने का दावा 

रमाकांत बरनवाल

सुलतानपुर :- (नवसत्ता):- सरस्वती विद्या मंदिर मार्ग पर स्थित नगरपंचायत के पटेल नगर मुहल्ले की टाइल्स व ग्रेनाइट पत्थर की पुरानी दूकान आस्था मार्बल एन्ड टाइल्स ने टाइल्स की दुनिया में एक नया कदम बढ़ाया व भारत की नंबर एक टाइल कम्पनी ‘कजारिया’ शो रूम का विधि-विधान से उद्घाटन हुआ। भाजपा के सुलतानपुर -अमेठी विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह व लम्भुआ भाजपा विधायक सीताराम वर्मा ने उक्त शोरूम का फीता काट विधिवत उद्घाटन किया जहां एरिया मैनेजर आकाश त्रिपाठी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रमुख जन व जनप्रतिनिधियों नगरपंचायत रामगंज चेयरमैन राकेश सिंह पूर्व चेयरमैन कादीपुर प्रभुराज सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप सिंह गप्पू प्रधान संघ अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी संदीप भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा आशुतोष सिंह मोहित सभासद राकेश कुमार व शिवशकल रूद्रसेन सिंह उमेन्द्र सिंह राघवेन्द्र प्रताप सिंह सिंटू आदि की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर आस्था मार्बल एन्ड टाइल्स के मालिक पंकज सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया व नवसत्ता दैनिक समाचार पत्र प्रतिनिधि को विस्तार से बताया कि ‘कजारिया’ भारत की नंबर एक कम्पनी जिसका कारपोरेट आफिस इंडस्ट्रियल इस्टेट मथुरा रोड नयी दिल्ली व हरियाणा के गुड़गांव में स्थित है जहां से यह संचालित होता है।

उन्होंने बताया कि कजारिया डिस्प्ले सेन्टर व क्षेत्रीय कार्यालय भारत के हर प्रमुख शहरों उत्तर में चन्डीगढ़ देहरादून जम्मू जयपुर लुधियाना लखनऊ तथा वाराणसी दक्षिण में बैंगलोर चेन्नई कोचीन कोयम्बतूर हैदराबाद व विजयवाड़ा तथा मध्य क्षेत्र रायपुर तथा इन्दौर व भारत के पश्चिमी क्षेत्र अहमदाबाद मोरवी मुम्बई व पुणे और पूर्व के प्रमुख शहरों पटना तथा कोलकाता में स्थापित है जहां से कजारिया टाइल की प्रशासनिक व्यवस्था के साथ आपूर्ति हो रही है। पंकज सिंह ने कहा कि कजारिया टाइल की एक्सक्लूसिव डीलर शोरूम देश के प्रमुख शहरों चन्डीगढ़ दिल्ली हरियाणा पानीपत रेवाड़ी हिमांचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर श्रीनगर पंजाब होशियारपुर अमृतसर लुधियाना राजस्थान के जयपुर कोटा गुजरात बिहार व झारखंड तथा महाराष्ट्र आदि के प्रमुख शहरों , दक्षिण के तेलंगाना कर्नाटक व पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में स्थित है जिससे कजारिया की व्यापकता व विश्वसनीयता स्वयं सिद्ध है और भवन निर्माण के बाद उसमें विश्वसनीय टाइल्स से अपने सपने को सजाने में कजारिया टाइल ही उनकी पहली पसंद होती है।

उन्होंने कहा कि कजारिया उच्चकोटि की टाइल का निर्माण करती ही है कम्पनी द्वारा प्रीमियम ऐढेसिव फार सिरेमिक फ्लोर टाइल्स एन्ड मार्बल, सुपीरियर क्वालिटी ग्राउट्स फार क्लीन ज्वाइंट्स,व एन्टी जर्म्स एन्ड एन्टी स्टेन टाइल क्लीनर आदि प्रोडक्ट्स का उच्च स्तर पर निर्माण व आपूर्ति की जाती है। आगे कहा कि विभिन्न मापों व कलर व साइज की स्लैब्स, प्लैन्क्स, ग्लैम, डिजिटल वुड , डिजिटल मैट , डिजिटल स्टिन ,टोपाज व,रेक्टीफिकाडो मैट,ड्यूराक मैट, प्रीमियम, प्रिंटेड,प्लेन मैट , डिजिटल पेविगर्स यच डी पोलिश्ड,हाई ग्लोस पालिस्ड ,एस पी एल एफेक्ट्स,मैट आदि कजारिया की विशेष विशेषताओं को एक साथ लेकर पूरे भारत ही नहीं विदेशों में भी आपूर्ति होती है। पंकज सिंह ने बताया कि 30 वर्ष पहले स्थापित उक्त कजारिया ब्रान्ड की 2800 से अधिक के आप्सन सेरेमिक, विट्रीफाइड, डिजाइनर टाइल्स में उपलब्ध हैं जिसका 8 प्लान्ट पूरे देश में है उत्तर प्रदेश के सिकन्दराबाद में एक प्लांट दो प्लांट राजस्थान तीन प्लान्ट गुजरात और दो प्लान्ट आंध्र प्रदेश में स्थापित हैं जिसकी भारी मात्रा में पहचान व विश्वसनीयता बन चुकी है और आज उसी क्रम में उन्होंने कादीपुर कस्बे में एक शो रूम तैयार कर ‘कजारिया’ टाइल का व्यवसाय प्रारंभ किया जिसका शुभारंभ नवरात्रि में हुआ है।

संबंधित पोस्ट

केरल में भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या, 24 घंटे में दो मर्डर से तनाव

navsatta

काशी के महाश्मशान पर धधकती चिताओं के बीच शिव भक्तों ने खेली चिता भस्म की होली

navsatta

उप्र में कोरोना से मृत कर्मचारियों की सूची योगी को भेजी, की मुआवजे की मांग

navsatta

Leave a Comment