Navsatta
खास खबर

राकेश रंजन बने अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 

सुलतानपुर (नवसत्ता ):- कादीपुर क्षेत्र के बदली महाविद्यालय अमरेथूडड़िया प्रबंधक समाजवादी नेता राकेश रंजन को राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया व प्रसन्नता व्यक्त किया। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में श्री रंजन को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया जिनका कादीपुर में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत अवसर पर नव मनोनीत राष्ट्रीय सचिव राकेश रंजन ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के प्रणेता डॉ राममनोहर लोहिया एवं सामाजिक समरसता दलितों शोषितों के चिंतक बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के विचारों को सर्वसमाज में फैलाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री के पद पर आसीन करना है।

उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य में सर्वसमाज को एक सक्षम नेतृत्व अखिलेश यादव जी के रूप में हम सबको मिला है जो दलितों शोषितों दबे कुचले लोगों के रक्षक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने हमको जो दायित्व सौंपा है उसका पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन होगा तथा आने वाले समय में समाजवादी पार्टी समाज में एक सक्षम नेतृत्व एवं विकल्प के रूप में लाने का हर संभव प्रयास अपने सभी साथियों के साथ मिलकर किया जाएगा। उक्त स्वागत सभा में समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राकेश रंजन के साथ कादीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रणजीत यादव रंजू, पूर्व विधायक भगेलूराम, रामसूरत प्रजापति तथा अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

पंजाब में फिर आतंकी साजिश का पर्दाफाश, अमृतसर में भारी मात्रा में आरडीएक्स बरामद

navsatta

लापता हुआ रूसी विमान, 28 लोगों को लेकर जा रहे प्लेन का संपर्क टूटा

navsatta

Goa Assembly Election 2022: अमित पालेकर होंगे आम आदमी पार्टी के सीएम पद का चेहरा

navsatta

Leave a Comment