अमृतसर,नवसत्ता: पंजाब में फिर एक बार पंजाब में फिर दहशत फैलाने की साजिश की गयी. राज्य के अमृतसर में 4-5 किलो आरडीएक्स मिला है. खबर है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी धनोए कलां में हुई है. फिलहाल, स्पेशल टास्क फोर्स ने इलाके की तलाशी शुरू कर दी है.
इससे पहले दिसंबर में गुरदासपुर में आरडीएक्स मिलने के बाद अब अमृतसर के सीमांत गांव धनोए कलां में भी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स मिला है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ यह विस्फोटक पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान पंजाब को दहलाने के लिए इस्तेमाल किया जाना था. यह आरडीएक्स गांव की मुख्य सड़क के पास ही खेत में छुपा कर रखा गया था.
विस्फोटक की बरामदगी के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने पूरे गांव में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. इसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी राकेश कौशल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और भारत-पाक सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित यह गांव और आस-पास का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तबदील हो गया. हथियार मिलने के बाद मौके पर एंटी बम स्कवायड को बुलाया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके पूछताछ की जा रही है.