Navsatta
खास खबर

दिनेश सिंह बीमा क्षेत्र में सातवीं बार ऐतिहासिक सफलता पा बने एम डी आर टी

रमाकांत बरनवाल

सुल्तानपुर,(नवसत्ता ) :- जनपद के थाना चांदा ग्राम सफीपुर व वर्तमान निवासी कादीपुर दिनेश सिंह को बीमा क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलेनियम डॉलर राउंड टेबल ऑफ अमेरिका का सातवीं बार एम डी आर टी होने का गौरव प्राप्त हुआ।सैटेलाइट शाखा कादीपुर में कार्य करते हुए विश्व की अग्रणी बीमा संस्था भारतीय जीवन बीमा द्वारा लगातार सातवी बार सफलता मिलने पर दिनेश सिंह ने अपनी क्षमता एवं प्रतिभा का लोहा मनवाया। बीमा क्षेत्र के मार्ग दर्शक विकास अधिकारी डी के सिंह ने बताया कि वर्ष 1956 से अभी तक के रिकॉर्ड में एमडीआरटी होने का गौरव सुल्तानपुर से सिर्फ दिनेश सिंह को ही प्राप्त हुआ है।

सैटेलाइट शाखा प्रबंधक हरी लाल यादव ने दिनेश सिंह के कार्यक्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती तथा कठिन प्रतियोगिता के इस युग में हिम्मत एवं लगन से काम करने वालों की आज भी कमी नहीं है क्योंकि इतिहास इस बात का गवाह है कि जिस ने विषम परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारा उसी की जीत हुई और इसे दिनेश सिंह ने इसे करके दिखाया है व कहा कि अपनी प्रतिभा के दम पर श्री सिंह एलआईसी में नया मुकाम बनाया तथा हजारो को बीमित कर बचत एवं सुरक्षा के बेजोड़ संगम में सुरक्षित किया तथा मुख्य जीवन बीमा सलाहकार बन सैकड़ों को अभिकर्ता के रूप में भर्ती करा रोजगार भी दिया।

लगातार सात वर्षों से एमडीआरटी व शतक वीर होने वाले दिनेश कुमार सिंह ऐसे पहले शख्सियत हैं जिन्होंने सुल्तानपुर में कार्यरत करीब 27 सौ अभीकर्ताओं में लगातार सातवी बार ऐतिहासिक एमडीआरटी होने का करिश्माई प्रदर्शन किया। सुल्तानपुर के मुख्य प्रबंधक श्रीवास्तव सर व सहायक शाखा प्रबंधक सोमदत्त शर्मा एवं प्रदीप जोशी फैजाबाद मंडल के समस्त अधिकारियों ने दिनेश सिंह की इस सफलता की सराहना किया तथा सैटेलाइट शाखा कादीपुर प्रबंधक हरी लाल एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

दिनेश सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता श्रीमती इसराजी सिंह भाभी श्रीमती निशा सिंह, पत्नी श्रीमती सविता सिंह (शिक्षिका) प्रभात सिंह ज्योति सिंह प्रशांत सिंह सिमरन सिंह प्रांजल प्रतीक एवं अपने मित्र अभिकर्ता यूनियन अध्यक्ष महेंद्र तिवारी जीवन बीमा सलाहकार धर्मेंद्र तिवारी और अनिल शर्मा को दिया है। दिनेश सिंह की इस सफलता पर इंद्रसेन सिंह शैलेन्द्र सिंह विकास सिंह नरेंद्र सिंह अजय सिंह, नीरज सिंह, पंकज सिंह,अजय विक्रम सिंह ग्राम प्रधान कूहीडड़िया विक्रम फर्नीचर दिनेश सिंह उमेंद्र सिंह विपिन सिंह सुरेंद्र सिंह तथा अभिकर्ता राजन कुमार जग प्रसाद उपाध्याय कमलेश कुमार,नंदलाल कुलदीप राय रमाशंकर पाल अंकित उमेश पांडेय बाल गोविंद विकाश त्रिपाठी शान्ति देवी राज नारायण मनीष कश्यप आशुतोष सिंह अतुल तिवारी आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।

संबंधित पोस्ट

वैदिक काल से श्री अन्न का महत्व, भविष्य में भी बढ़ेगी उपयोगिता : योगी आदित्यनाथ

navsatta

Adani Group In 5G Spectrum: अदाणी ग्रुप ने की 5G क्षेत्र में एंट्री, 20 साल का स्पेक्ट्रम किया हासिल

navsatta

युवा में श्रम का सामर्थ्य है, तो भविष्य की स्पष्टता भी है, 25 वें युवा महोत्सव के शुभारंभ पर बोले पीएम

navsatta

Leave a Comment