गुरसहायगंज कोतवाली की बनियानी चौकी भी प्रारम्भ
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(नवसत्ता ) :- आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जिले में नवनिर्मित पुलिस थाना सकरावा पर अपराध पंजीकरण आदि जन सुविधाओं का शुभारंभ किया गया। एसपी ने गुरसहायगंज कोतवाली के अंतर्गत एक चौकी इंद्रानगर बनियानी का भी लोकार्पण किया।जनपद कन्नौज में थाना सौरिख के अंतर्गत स्थित चौकी सकरावा को उच्चीकृत कर थाना बनाए जाने के शासन के आदेश के उपरांत तत्काल प्रभाव से आम जनमानस को त्वरित पुलिस सुरक्षा ,सहायता व सुविधाएं आदि उपलब्ध कराए जाने हेतु एक सितम्बर को थानाध्यक्ष की नियुक्ति कर जनसुनवाई रात्रिगश्त तथा पुलिसिंग आदि की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी।
तकनीकी सुविधाओं के उपलब्ध हो जाने पर आज अपराध के पंजीकरण आदि की संपूर्ण सुविधाएं थाना सकरावा पर आम जनमानस को उपलब्ध हो गई हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं दी गईं । थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे लगातार अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए लोगों से मेलजोल बढ़ाएं । आमजन की सुविधा के मद्देनजर बेहतर पुलिसिंग के प्रति अपनी कार्य क्षमता का प्रदर्शन करें ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे व थानाध्यक्ष सकरावा सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। थाना गुरसहायगंज के अंतर्गत नई पुलिस चौकी बनाई गई है। आमजन को बेहतर पुलिस सुविधा उपलब्ध कराने व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाने के मद्देनजर नई चौकी का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने नई चौकी बनने की चौकी क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं दी । चौकी प्रभारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे लगातार अपनी-अपनी चौकी के एरिया में सक्रिय रहते हुए लोगों से मेलजोल बढ़ाए । आमजन की सुविधा के मद्देनजर बेहतर पुलिसिंग के प्रति अपनी कार्य क्षमता का प्रदर्शन करें । ताकि लोगों को नई चौकी से बेहतर पुलिस सुविधा उपलब्ध कराई जा सके । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ० अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ० प्रियंका बाजपेयी व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।